मोदरान के आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में आज होगा दुर्गा अष्टमी महायज्ञ
![]() |
Durga-Ashtami-Mahayagya-will-be-held-today-in-Ashapuri-Mahodari-Mataji-temple-of-Modran. |
मोदरान के आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में आज होगा दुर्गा अष्टमी महायज्ञ
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर/मोदरान ( 21 अक्टूबर 2023 ) शारदीय नवरात्री महोत्सव पर श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में आज दुर्गा अष्ट्रमी पर हवन का आयोजन सुबह साढे नौ बजे से शाम पांच बजे पुर्णाहुती के साथ आयोजित किया जायेगा । माताजी मंदिर मे नवरात्रि महोत्सव को लेकर वैदिक मंत्रों के साथ दुर्गा सप्तशती, पुजा व आरती कर देश में सुख समृद्धि, शांति व प्रगति को लेकर पुरे नौ दिन नवरात्रि महोत्सव पर माँ आशापुरा से आचार्य भीमाशंकर दवे व अन्य यजमानों व पंडितो ने प्रार्थना किया जा रहा है ।
इस नवरात्रि महोत्सव को लेकर मंदिर पुजारी डुगरपुरी गोस्वामी ने बताया कि रविवार को सुबह नौ बजकर तीस मिनट पर माँ आशापुरी मंदिर में परिचर मे यज्ञ शाला मे महा दुर्गाष्टमी पर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा और शाम पांच बजे पुर्णा आहुती के बाद दुर्गा अष्टमी की विशेष महा आरती का आयोजन किया जाएगा और पुरे दिन माताजी मंदिर में नवरात्रि अनुसंधान हवन का आयोजन किया जा रहा और आसपास व देश के कौने कौने से हजारों की संख्या में दर्शनार्थि आ रहे है ।
नवरात्रि के इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मोडसिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष छैल सिंह राठौड व्यवस्थापक जोग सिंह राव , मंत्री दुर्गपाल सिंह चम्पावत, मनाराम देवासी, ओमसिंह चम्पावत, पुजारी डुगरपुरी गोस्वामी, प्रकाशपुरी गोस्वामी, भरतपुरी, राहुल पुरी , आचार्य पंडित भीमाशंकर दवे, निखिल दवे ,शुभम दवे ,ललीत त्रिवेदी, गणपतचंद्र दवे, दिनेश त्रिवेदी , यजमान भवानी सिंह राजपुरोहित, मदन सिंह राजपुरोहित , अर्जुन दान सहित कई जन मौजूद रहेगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें