आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को जिले में रानीवाड़ा क्षेत्र में फ्लेग मार्च निकल गए
Flag-march-taken-out-in-Raniwada-area-in-the-district-on-the-upcoming-assembly-elections-2023. |
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को जिले में रानीवाड़ा क्षेत्र में फ्लेग मार्च निकल गए
रानीवाड़ा ( 25 अक्टूबर 2023 ) रानीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को जिले में निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु में फ्लैग मार्च कर आम मतदाता को भयमुक्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। फ्लेग मार्च के दौरान ग्रामीणो से जगह बेजगह वार्ता कर विधानसभा चुनावो को लेकर मतदान बाबत विचार विमर्श कर कानुन व्यवस्था बाबत जानकारी प्राप्त की गयी है।
रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला- सांचौर श्री सागर राणा आई.पी.एस के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को जिले में निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर व श्री पुष्पेन्द्र वर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा, श्री अनुज कुमार सहायक कमाण्डेंट बीएसएफ, श्री महिपालसिंह महला इन्सपेक्टर बीएसएफ के निर्देशन मे मन थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग निरीक्षक पुलिस के नेतत्व मे राजस्थान पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों के साथ रानीवाडा थाना क्षेत्र के विधानसभा चुनाव के गांव हीरपुरा गांग, दईपुर, मैत्रिवाडा, जाखडी, धानोल, धामसीन, बडगाव, जैतपुरा, बामनवाड़ा, रूपावटी, आजोदर मे फ्लैग मार्च कर आम मतदाता को भयमुक्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
फ्लेग मार्च के दौरान ग्रामीणो से जगह बेजगह वार्ता कर विधानसभा चुनावो को लेकर मतदान बाबत विचार विमर्श कर कानुन व्यवस्था बाबत जानकारी प्राप्त की गयी और आम जन को बिना किसी दबाव के भय मुक्त होकर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु अपील की गयी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें