लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वांरटी को किया गिरफ्तार - BAGRA NEWS
Permanent-Warrantee-who-was-absconding-for-a-long-time-was-arrested |
लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वांरटी को किया गिरफ्तार - BAGRA NEWS
बागरा ( 25 अक्टूबर 2023 ) BAGRA NEWS जालोर जिले के निकटवर्ती क्षेत्र में पुलिस थाना बागरा के द्वारा जालोर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए माननीय एससी/एसटी कोर्ट जालोर से जारी स्थायी वारंट में फरार चले रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बागरा पुलिस थानाधिकारी कमल किशोर ने बताया कि श्रीमति मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में श्री कमल किशोर थानाधिकारी बागरा के नेतृत्व में गठित में श्री माननीय एससी/एसटी कोर्ट जालोर से जारी स्थायी वारंट में फरार चले रहे
स्थायी वारंटी थानाधिकारी बागरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गंभीर व संगठित अपराधो मे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 24.10.2023 को सरकार बनाम विरमाराम वगैरा प्रकरण संख्या 121/2021 धारा 458, 323, 307/34 भादस, 3 (1) (आर) (एस), 2 (वीए) एससी/एसटी एक्ट व 3/25 आर्मस एक्ट थाना बागरा में माननीय एससी/एसटी कोर्ट जालोर से जारी स्थायी वारंट में फरार चले रहे स्थायी वारंटी नरेशकुमार पुत्र राजेन्द्रकुमार उर्फ राजुराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी बासडा धनजी पुलिस थाना रामसीन को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश कर स्थाई वांरट का निस्तारण करवाया गया।
कार्यवाही पुलिस टीम -
1. श्री उम्मेदाराम हैडकानि 585
2 श्री वालाराम हैंडकानि 684,
3. श्री राजाराम हैडकानि 770 पुलिस थाना बागरा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें