BHINMAL NEWS समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं हार्दिक हुंडिया : राकेश कोठारी
![]() |
Hardik-Hundia-inspires-the-society-to-move-forward-Rakesh-Kothari |
BHINMAL NEWS समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं हार्दिक हुंडिया : राकेश कोठारी
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
मुंबई ( 11 अक्टूबर 2023 ) स्टार रिपोर्ट मैगज़ीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया द्वारा प्रकाशित किये जा रहे "मोदी राज में हार्दिक" कार्टून श्रृंखला के चौथे कार्टून का विमोचन समाजसेवी राकेश कोठरी के हाथों स्टार रिपोर्ट कार्यालय में किया गया।
गौरतलब है कि व्यंग चित्रकार राज पाटिल द्वारा बनाये गए 75 कार्टून जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी कार्यों को दर्शाते है । इसको एक किताब के रूप में स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। इस कार्टून श्रृंखला के चार कार्टून का अब तक विमोचन हो चुका है।
इस दौरान स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया, सह संपादक रश्मि दवे, व्यंग चित्रकार राज पाटील, दैनिक जागरण जंक्शन के संपादक आशुतोष गुप्ता और श्रद्धा रायबान मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें