जालोर श्री कालकाजी गुप्तेश्वर गरबा मंडल के द्वारा नवरात्रि समानपन की - JALORE NEWS
Navratri-celebration-by-Jalore-Shri-Kalkaji-Gupteshwar-Garba-Mandal |
जालोर श्री कालकाजी गुप्तेश्वर गरबा मंडल के द्वारा नवरात्रि समानपन की - JALORE NEWS
जालोर ( 31 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS जालोर श्री कालकाजी गुप्तेश्वर गरबा मंडल के द्वारा नवरात्रि समानपन पर सोनाणा खेतलाजी , आशापुराजी मन्दिरो पर युवा शक्ति द्वारा नाडोल आशापुरा माताजी मंदिर पर जाकर आज गरबा नृत्य किया गया । तथा जालोर के कलाकरों ने देवतओं के वेशभूषा धारण कर उनके किरदार में अपनी स्थानीय कला का प्रदर्शन किया जिसमे दर्शन को आए मां के हजारों भक्तजनों ने भी गरबा नृत्य का खूब आनंद लिया यह कर्यक्रम गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री 108 श्री रमेश गिरी जी महाराज ( मोनी महाराज ) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ
जिनके साथ कैलाश भादरू. चेलाराम मीणा धन्नाराम चौहान. रमेश मीणा. विक्रम परमार. विक्रम भादरू. जितेंद्र भादरू.गोविंद भादरू.हितेश सरगरा. प्पाराम सरगरा. बदाराम मीणा. गोविंद सरगरा.तोलाराम मीणा. मोंटू लेराराम सरगरा.बाबूलाल सरगरा.कृष्णा रंजीत सरगरा. संदीप सरगरा सहित समस्त मंडल के कलाकरों ने प्रस्तुति दी एव मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें