राजस्थान : कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नाम,रानीवाडा देवासी वही जालोर रमीला और सिंह को दिया टिकट - JALORE NEWS
![]() |
Rajasthan-Election-2023-Fifth-list-of-Congress-candidates-released. |
राजस्थान : कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नाम,रानीवाडा देवासी वही जालोर रमीला और सिंह को दिया टिकट - JALORE NEWS
जयपुर ( 31 अक्टूबर 2023 ) राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) को लेकर के कांग्रेस (Congress) की चौथी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. राजस्थान चुनाव को लेकर मंगलवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसके बाद यह लिस्ट जारी की गई है. कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं.
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है.
कांग्रेस ने इससे पहले गौरव वल्लभ को 2019 में झारखंड के तत्कालीन सीएम रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़वाया था. वहीं पार्टी ने कांग्रेस में शामिल पूर्व बसपा विधायक जोगिंदर अवाना को भरतपुर जिले की नदबई सीट से टिकट दिया है. अवाना ने गहलोत सरकार को बचाने में मदद की थी.
इसके साथ ही सांसद भागीरथ चौधरी को टिकट मिलने से नाराज किशनगढ़ के भाजपा विधायक विकास चौधरी अब कांग्रेस के टिकट पर अपनी सीट से लड़ेंगे.
कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी सूची के 56 नाम
1. गंगानगर - अंकुर मेघलानी
2. रायसिंहनगर - सोहनलाल नायक
3. अनूपगढ़ - शिमला देवी नायक
4. पीलीबंगा - विनोद गोठवाल
5. बीकानेर पूर्व - यशपाल गहलोत
6. लूणकरणसर - राजेंद्र मुंड
7. चूरू - रफीक मंडेलिया
8. खंडेला - महादेव सिंह
9. सवाई माधोपुर - दीपेंद्र सिंह
10. तिजारा - इमरान खान
11. किशनगढ़ बास - दीपचंद खैरिया
12. बहरोड - संजय यादव
13. थानागाजी - कांति प्रसाद मीणा
14. राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ - मांगेलाल मीणा
15. कठूमर - संजना जाटव
16. नदबई - जोगिंदर अवाना
17. बयाना - अमर सिंह जाटव
18. बसेड़ी - संजय कुमार जाटव
19. हिंडौन - अनीता जाटव
20. बामनवास - इंद्रा मीणा
21. निवाई - प्रशांत बैरवा
22. किशनगढ़ - विकास चौधरी
23. अजमेर दक्षिण - द्रोपदी कोली
24. नसीराबाद - शिव प्रकाश गुर्जर
25. ब्यावर - पारस पंच जैन
26. मकराना - जाकिर हुसैन गेसावत
27. जैतारण - सुरेंद्र गोयल
28. पाली - भीमराज भाटी
29. बाली - बद्रीराम जाखड़
30. भोपालगढ़ - गीता बरवड़
31. बिलाड़ा - मोहनलाल कटारा
32. शिव - अमीन खान
33. सिवाना - मानवेंद्र सिंह
34. चौहटन - पदमाराम मेघवाल
35. जालौर - रमीला मेघवाल
36भीनमाल- समरजीत सिंह-
रानीवाड़ा- रतन देवासी-रपीट
पींडवाड़ा- लीलाराम गरासिया- नया
गोगुंदा- मांगीलाल गरासिया- रिपीट
उदयपुर ग्रामीण-विवेक कटारा-रिपीट
उदयपुर - गौरव वल्लभ-नया (कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता)
धरियावद -नगराज मीणा-रपीट
आसपुर- राकेश रोत-नया
सागवाड़ा- कैलाश भील-नया
गढ़ी- शंकरलाल- नया
कपासन- शंकर लाल बैरवा-नया
बेगू- राजेंद्र बिधूड़ी- रिपीट
बड़ी सादड़ी-बद्री लाल जाट- नया
कुंभलगढ़- योगेंद्र सिंह परमान- नया
राजसमंद -नारायण सिंह भाटी- रीपीट
बूंदी-हरिमोहन शर्मा-रिपीट
सांगोद- भरत सिंह की जगह भानू प्रताप सिंह
छबड़ा- करण सिंह राठौड़-रिपीट
डग- छेतराज गहलोत- नया
खानपुर- सुरेश गुर्जर-रिपीट
मनोहर थाना- नेमीचंद मीणा-नयाब तक 151 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिये 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं.
शांति धारीवाल और महेश जोशी को लेकर संशय
हालांकि अभी तक शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर पार्टी कोई फैसला नहीं कर सकी है. तीनों की सीटों पर अभी तक पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है.
इससे पहले 19 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई थी
कांग्रेस ने यह चौथी लिस्ट जारी की है। इससे पहले पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। वहीं, उससे पहले कांग्रेस 76 प्रत्याशियों के नामों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है।
रानीवाडा विधानसभा से रतन देवासी को मिला टिकट एक बार फिर से
लंबे इंतजार और कई दौर की बैठकों के बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है। रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने एक बार फिर पूर्व उप संसदीय सचिव रतन देवासी को मौका दिया है। रतन देवासी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं और देवासी समाज से पार्टी में एकमात्र चेहरा हैं। हालांकि खास बात ये है कि देवासी पिछले दो चुनाव से लगातार हार का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें इस बार भी मैदान में उतारा है।
पहला चुनाव 2003 में लड़ा
रतन देवासी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 2003 में रानीवाड़ा से लड़ा। इससे पहले 1998 में हुए चुनाव में यह सीट कांग्रेस के रतनराम चौधरी ने जीती थी। अगले चुनाव में यानी 2003 में पार्टी ने चेहरा बदला और रतन देवासी को टिकट दिया। उनके सामने भाजपा के अर्जुनसिंह देवड़ा थे। परिणाम में देवड़ा 11795 वोट से जीत गए।
इस तरह देवासी अपने पहले चुनाव में हार गए। इसके
अगले चुनाव 2008 में रतन देवासी वापस पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए और 19802 वोट से जीते। उन्होंने भाजपा के नारायणसिंह देवल को हराया। यह देवल का पहला चुनाव था। पिछले दो चुनाव 2013 और 2018 में भी रतन देवासी ही पार्टी के प्रत्याशी रहे, लेकिन दोनों बार उन्हें भाजपा के नारायणसिंह देवल से हार का सामना करना पड़ा।
भीनमाल विधानसभा डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ को टिकट मिला
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक और सूची जारी कर दी है। भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ को मौका दिया है।
पूर्व विधायक और पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी है। डॉ. सिंह 1995 में कांग्रेस से जिला परिषद सदस्य चुने गए थे। 1998 में भीनमाल विधानसभा कांग्रेस से विधायक का चुनाव लड़ा, जिसमें भाजपा के पूराराम चौधरी को हराकर डॉ. सिंह विधायक बने। 2001 में संगठन ने उन्हें कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
वर्ष 2003 में वापस भीनमाल विधानसभा से विधायक रहे, जिसमें भाजपा के पूराराम चौधरी को दूसरी बार हराया था। वर्ष 2004 से लेकर 10 तक कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। वर्ष 2017 से 2022 तक फिर जालोर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे। इनके पिता स्व. सूरजपाल सिंह तीन बार कांग्रेस पार्टी से भीनमाल से विधायक चुने गए और एक बार शिवचरण माथुर के कार्यकाल में डेयरी एवं पशुपालन के मंत्री रहे।
कौन हैं राजस्थान के वो 5 नेता, आधी रात कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट में आया नाम
मैराथन बैठक के बाद कांग्रेस हाईकमान ने मंगलवार को प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की है। चौथी लिस्ट दिन ढलने के बाद जारी की गई , जिसमें कांग्रेस की ओर से 56 और पांचवीं लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के घोषित किए हैं। पांचवी लिस्ट कांग्रेस ने देर रात जारी की। चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और पांचवी लिस्ट में 1 नए चेहरे को तवज्जो दी गई है। वहीं पांचवी लिस्ट में पार्टी ने एक मौजूदा मंत्री सालेह मोहम्मद और राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी के करीबी नेता धीरज गुर्जर सहित तीन प्रमुख उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया।
इनमें फुलेरा से विद्याधर चौधरी को दोबारा रिपीट किया गया है। हालांकि वो पिछले बार नवीन कुमावत से चुनाव हार गए थे। चौधरी पूर्व विधायक डॉ हरि सिंह के पुत्र है। इसी तरह जैसलमेर से मौजूदा विधायक रूपाराम मेघवाल को भी दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है। आंसीद ने हंगामी राम मेवाड़ा नए चेहरे के तौर पर उतारे गए हैं। इधर, चौथी लिस्ट में मौजूदा विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ 33 नए प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले विकास चौधरी और बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए इमरान खान को भी प्रत्याशी घोषित किया गया है। सरकार बचाने में समर्थन देने वाले दो निर्दलीय विधायकों के नाम भी इस सूची में शामिल किए गए हैं।
पांचवीं लिस्ट में इन 5 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए
1. फुलेरा - विद्याधर चौधरी
2. जैसलमेर - रूपाराम मेघवाल
3. पोकरण - सालेह मोहम्मद
4. आसींद - हंगमी लाल मेवाड़ा
5. जहाजपुर - धीरज गुर्जर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें