सीएमएचओ डा. भारती ने किया स्वास्थ्य केंद्रो में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण - JALORE NEWS
Necessary-instructions-given-regarding-prevention-of-seasonal-diseases |
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के बारे में दिए आवश्यक निर्देश - Necessary instructions given regarding prevention of seasonal diseases
जालोर ( 12 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रामाशंकर भारती ने स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया एवं आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीएमएचओ डा. रामाशंकर भारती ने ओडवाडा, भवरानी, भोरडा, घाणा, भाद्राजुन, भूति, पादरली एवं पावटा स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण कर टीकाकरण सत्र के दौरान की जाने वाली गतिविधियां का जायजा लेकर संबंधित प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
निरिक्षण के दौरान उन्होंने टीकाकरण की प्रगति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए की जाने वाली गतिविधियों का जायजा लिया साथा जी संस्थागत प्रसव, ओपीडी व आईपीडी सेवाये, एनसीडी कार्यक्रम, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण एवं चिकित्सा संस्थाओं में की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया।
पीएचसी पावटा में निरीक्षण कर मौसमी बीमारियों की स्थिति का जायजा लेते हुए मौसमी बीमारी की रोकथाम एवं बेहतर चिकित्सा प्रबधंन के लिए चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही सुगालियां बालोतान में स्थिति पर पैनी नजर रखने एवम बीमार व्यक्तियों को यथाशीघ्र दवा एवम जांच उपलब्ध करवाने,मच्छररोधी कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें