इस बार मतदाता पार्टी के स्थान पर उम्मीदवार को ज्यादा महत्व देंगे - BHINMAL NEWS
This-time-voters-will-give-more-importance-to-the-candidate-rather-than-the-party. |
इस बार मतदाता पार्टी के स्थान पर उम्मीदवार को ज्यादा महत्व देंगे - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS राजस्थान विधान सभा के चुनावों की घोषणा के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ गयी है ।
इस बार मतदाता पार्टी के स्थान पर उम्मीदवार को ज्यादा महत्व देगे । क्यों कि पिछले पांच साल से मतदाताओं ने राज्य की प्रमुख दोनों पार्टियों को देख लिया है । किसी भी पार्टी के विधायक ने विशेष रूप से रूचि लेकर विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य नहीं किया । उन्होंने जरूर अपना समय व्यतीत किया एवं अपने चहेतों को फायदा पंहुचाने का ही कार्य किया । आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए जन हित के कार्यों को अंजाम देने के लिए अपनी तरफ से कोई पैरवी नहीं की । लोगों में चर्चा है कि कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस के जागरूक विधायक ने जरूर अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाये । परन्तु कांग्रेस के पायलट गुट के विधायकों को जब तवज्जों ही नहीं मिली तो वे विकास कार्य कैसे करवाते । इसी प्रकार जहां भाजपा के विधायक है, वे यह कह कर चुप हो जाते की हमारी सरकार नहीं है, हम क्या करें ।
पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान निर्दलीय विधायकों की जरूर लोटरी लग गयी । उनमें से भी जागरूक विधायक ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवा कर जनता का दिल जीत लिया । उन्होंने समय-समय पर अपने क्षेत्र के लिए नई-नई घोषणा करवा कर विकास कार्य को गति दी तथा क्षेत्र में भी प्रतिदिन सक्रिय रह कर कार्य किया । इसका सबसे ताजा उदाहरण सिरोही विधानसभा क्षेत्र है । जहां पर निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी । लोगों में चर्चा है कि अगर इस तरह सभी विधायकों ने कार्य किया होता तो जनता उन्हें जरूर यादरही बात भीनमाल विधानसभा क्षेत्र की तो यहां पर भाजपा के विधायक है ।
उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि हमारी सरकार नहीं है । उन्होंने किसी भी प्रकार के विकास कार्य करवाने में रूचि नहीं दिखाई तथा क्षेत्र की जनता इस बात से नाराज हैं कि भीनमाल के जिला बनने के हक़ पर किसी भी प्रकार की पैरवी नहीं कर अंधकार में दीया जलाते रहे । इसी क्रम में कांग्रेस के पराजित उम्मीदवार समरजीतसिंह ने भी यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि हमें पिछले पन्द्रह वर्षों से हरा रहे हैं ।
अब क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है कि इस बार वे किसी भी पार्टी के झांसे में नहीं आकर उम्मीदवार को ज्यादा महत्व देगे । क्यों कि क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए पढ़ा-लिखा योग्य उम्मीदवार ही क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए अपने स्तर पर कार्य कर सकता है । सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है । क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए वो एन केन किसी भी प्रकार से अपना जुगाड़ बैठा कर जन हित के कार्यों को अंजाम देने में पीछे नहीं रहता है । उसे भी अपने कैरियर की चिंता रहती है कि अगर क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए तो लोग बुरा भला उलाहना दे सकते हैं । अब जनता भी जागरूक हो चुकी है ।
पहले जैसी बात नहीं रही, क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने पर अपनी ही पार्टी के लोग विरोध कर सकते हैं । कुल मिलाकर इस बार के चुनाव रोचक होने वाले हैं । लोगों में चर्चा है कि अगर भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार गलत आ गया तो फिर किसी भी योग्य उम्मीदवार को ज्यादा महत्व देकर उसे ही जिताने का कार्य करना चाहिए । चुनाव के दौरान कांग्रेस एवं भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वे बागी बन कर पार्टी के लिए मुसीबत भी बन सकते हैं । उनका कहना है कि अगर टिकट वितरण में अमुक जाति के व्यक्ति को ही तवज्जा देते रहेगे तो फिर हमारा नम्बर कब आयेगा । हम भी तो बीस-तीस वर्षो से पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं । हमारा भविष्य कब सुधारेंगा । इस बार दोनों ही प्रमुख पार्टीयों मे टिकट के दावेदारों की लम्बी कतार लगी हुई है । अब देखना यह है कि किस का भाग्य साथ देता है तथा जीत का ताज किसके सिर पर बांधा जाता है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें