Modran news
मोदरान मे सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत - MODERN NEWS
Tragic-death-of-one-person-in-road-accident-in-Modran |
मोदरान मे सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत - MODERN NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 24 अक्टूबर 2023 ) MODERN NEWS रामसीन पुलिस थानांतर्गत मोदरान चौकी क्षेत्र के श्री आशापुरी माताजी गौशाला के पास तीराहे मोड पर एक निजी ट्रावेल्स की सायला से भीनमाल के बीच चलने वाली सुंधा ट्रावेल्स की बस व मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
बताया जा रहा हैं की मोटर साइकिल सवार के हैलमेंट पहना हुआ था लेकिन बस चालक ने मोड मे तेज गति से बस चलाते हुए बस ने टक्कर मार दिया जिससे मोटर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
सुत्रौ से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम भीमाराम घांसी निवासी देलवाडा का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Modran news
एक टिप्पणी भेजें