SAYLA NEWS पिछले 02 वर्षों से फरार हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार
Arms-supplier-absconding-for-last-02-years-arrested |
SAYLA NEWS पिछले 02 वर्षों से फरार हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार
जालोर / सायला ( 2 अक्टूबर 2023 ) SAYLA NEWS जालोर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में वाछिंत अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सायला पुलिस द्वारा काईवाही करते हुए पिछले दो वर्षों से फरार वांछित आरोपी हथियार सप्लायर गिरफ्तार किया गया है। पूर्व मे उपरोक्त प्रकरण के अलावा चोरी मारपीट के 04 प्रकरण दर्ज है।
श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में वाछिंत अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री हुक्मगिरी थानाधिकारी सायला मय पुलिस जाब्ता द्वारा दिनांक 01.10.2023 को थाना हाजा पर पर दर्ज मुकदमा संख्या 01 दिनांक 02.01.2022 धारा 452, 392/34 भादस व 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट में पिछले दो वर्षों से फरार वांछित आरोपी हथियार सप्लायर रणजीतसिंह उर्फ रणवीरसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति भायल राजपुत उम्र 28 साल निवासी रमणिया पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार शुदा अपराधी रणजीतसिंह उर्फ रणवीरसिंह पुत्र अर्जुनसिंह, जाति भायल राजपुत, उम्र 28 साल, निवासी रमणिया, पुलिस थाना सिवाना, जिला बालोतरा के विरूद्ध पूर्व मे उपरोक्त प्रकरण के अलावा चोरी मारपीट के 04 प्रकरण दर्ज है।
कार्यवाही पुलिस टीम:-
1. श्री हुक्मगिरी थानाधिकारी,
2. श्री हरीराम कानि 754,
3. श्री राजेन्द्रकुमार कानि 163,
4. श्री सावलाराम कानि 66 पुलिस थाना सायला,
5. श्री किशन कानि 722 एसपीओ जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें