बीसीएमओ ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान - BHINMAL NEWS
BCMO-salvó-la-vida-de-una-mujer-donando-sangre |
बीसीएमओ ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 नवम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS श्रीमती एवन कवर को इमरजेंसी में बी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता होने पर डॉ. दिनेश जाम्भाणी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मरुधरा ब्लड सेंटर के कार्मिक ने कॉल करके रक्तदान के लिए आग्रह किया।
डॉ. जाम्भाणी ने अपने व्यस्त दिनचर्या के बावजूद तुरंत ब्लड बैंक पहुँचकर अपना अमूल्य रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। डॉ. जाम्भाणी हमेशा से समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन करवाने के साथ साथ आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस पुनीत कार्य के लिए ब्लड बैंक प्रभारी रविशंकर दवे, संजीव माथुर, अकरम अली, डॉ. अनिल बिश्नोई, डॉ. मेदाराम चौधरी, रणछोड़ और विश्वास शर्मा, शेखर स्वामी, केशरीमल बिश्नोई ने डाॅ दिनेश जिम्भाणी का आभार प्रकट किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें