IND vs AUS Final:ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप जीता, फाइनल में भारत को छह विकेट से हराया
World-Cup-2023-India-vs-Australia-Final |
IND vs AUS Final:ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप जीता, फाइनल में भारत को छह विकेट से हराया
अहमदाबाद ( 19 नवम्बर 2023 ) World Cup Final 2023 Ind vs Aus: ट्रेविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58*) व गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 42 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकारने वाली भारतीय टीम 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 240 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप खिताब जीता। कंगारू टीम ने इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने थे, लेकिन रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम उस हार का बदला लेने में नाकाम रही। 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 125 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
वहीं, भारतीय खेमा निराश और मायूस दिखा। भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में नाकाम रही। भारत ने आखिरी बार 2013 चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था और इसके बाद से उसके आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार बरकरार है।
भारत ने 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहद भावुक दिखे। उनके आंसू नहीं रुक रहे थे।
बुमराह-शमी ने दिए शुरुआती झटके
241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर (7) को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद बुमराह ने मिचेल मार्श (15) को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। बुमराह ने स्टीव स्मिथ (4) को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को मैच में ला खड़ा किया।
हेड-लाबुशेन ने किया निराश
इसके बाद ट्रेविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58*) ने तीसरे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनाया। ट्रेविस हेड ने केवल 95 गेंदो में 14 चौके और एक छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का पांचवां शतक जमाया। वर्ल्ड कप में हेड ने दूसरा शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया जीत से महज 2 रन दूर थी, तब हेड आउट हुए। सिराज ने हेड को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया।
वहीं, मार्नस लाबुशेन ने 99 गेंदों में तीन चौके की मदद से 50 रन पूरे किए। लाबुशेन ने एंकर की भूमिका निभाई और भारत से मैच दूर कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल (2*) ने विजयी शॉट लगाया और ऑस्ट्रेलिया को अगले चार साल तक के लिए चैंपियन बना दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाया।
रोहित शर्मा चले, गिल ने किया निराश
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत को कप्तान रोहित शर्मा (47) ने आक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन शुभमन गिल (4) कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने स्टार्क की गेंद पर खराब शॉट खेलकर मिड ऑन पर एडम जंपा को कैच थमाया और पवेलियन लौटे।
इसके बाद विराट कोहली (54) और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। तब ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा को प्वाइंट पर ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 47 रन बनाए।
रन गति पड़ गई धीमी
रोहित के आउट होने के बाद पैट कमिंस ने श्रेयस अय्यर (4) को विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। इसके बाद कोहली और केएल राहुल (66) ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रन गति बेहद धीमी पड़ गई। दोनों बल्लेबाजों के क्रीज पर रहते बाउंड्री का सूखा पड़ गया।
राहुल ने स्वीप शॉट के जरिये चौका जमाकर इस सूखे को खत्म किया। 97 गेंदों के बाद भारत ने पहली बाउंड्री जमाई। राहुल-कोहली ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। तब कमिंस की गेंद पर कोहली कट एंड बोल्ड हो गए। कोहली ने 63 गेंदों में चार चौके की मदद से 54 रन बनाए।
नहीं चला कोई बल्लेबाज
विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीयर टीम का कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सका। रवींद्र जडेजा (9) को हेजलवुड ने इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। राहुल की पारी का अंत स्टार्क ने किया। राहुल ने 107 गेंदों में 1 चौके की मदद से 66 रन बनाए। अंत में सूर्यकुमार यादव (18) भी तेजी से रन नहीं बना सके। हेजलवुड ने उन्हें भी इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया।
मोहम्मद शमी (6) को स्टार्क ने इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। जसप्रीत बुमराह (1) को एडम जंपा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। कुलदीप यादव (10) आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। भारत मौजूदा वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। ग्लेन मैक्सवेल व एडम जंपा के खाते में एक-एक विकेट आया।
भारतीय स्पिनर्स को नहीं मिला विकेट
फाइनल मुकाबला भारत की उम्मीदों के विपरीत साबित हुआ. भारतीय स्पिनर्स को अहमदाबाद की पिच पर समय रहते विकेट नहीं मिला. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 241 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और वर्ल्ड कप में नया इतिहास लिखा. कंगारू टीम ने भारत के विजयरथ को रोक छठी ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मुकाबले को जीता. कंगारू टीम ने इसी अंदाज में साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को मात दी थी.
ट्रेविस हेड भारत और ट्रॉफी के सामने बने दीवार
बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में 15 रन लेकर दमदार शुरुआत की. इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3 अहम बल्लेबाजों का विकेट लेकर कंगारू टीम की सांसे अटका दी थी. बुमराह ने मार्श और स्मिथ का शिकार किया जबकि शमी ने वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. लेकिन ट्रेविस हेड भारत और ट्रॉफी के सामने दीवार बनकर खड़े रहे. उन्होंने 120 गेंद में 130 रन की मैच विनिंग पारी को अंजाम दिया. दूसरे छोर पर मार्नस लाबुशेन ने सूझ-बूझ भरी पारी से टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया. दोनों बल्लेबाजों के सामने बुमराह, शमी और जडेजा से लेकर भारत की सभी शक्तियां फेल नजर आईं.
फाइनल में हार गया भारत
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।
कोहली और राहुल ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए।
विश्व कप में पहली बार ऑलआउट हुई भारतीय टीम
भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर फेल हो गए। भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है और मैच भी हार गया।
भारत केवल 240 रन ही बना सका
पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही थी, जब मिचेल स्टॉर्क ने शुभमन गिल (4) को जल्द चलता कर दिया, लेकिन यहां से इसे बाद खासकर कप्तान रोहित शर्मा (47) ने बहुत ही सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की. पावर-प्ले में स्कोर अच्छा बन रहा था, लेकिन भारत ने जहां 82 रन बनाए, लेकिन तीन विकेट गिर गए. निगाहें जमने के बाद रोहित निकले, तो अय्यर (4) बड़ी पारी नहीं खेल सके. यहां से विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) ने टीम को उबारते हुए पटरी पर लाया, लेकिन कोहली क्या आउट हुए कि नियमित अंतराल पर विकेटों का गिरना शुरू हो गया. और एक समय सूर्यकुमार एक छोर पर अकेले पड़ गए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बेहतरीन प्लानिगं और शानदार एक्जीक्यूशन शुरू से लेकर आखिर तक दिखाई पड़ी. और नतीजा यह रहा कि भारत कोटे के 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 240 रन ही बना सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन, हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो, जबकि एडम जंपा ने एक विकेट लेने में सफलता हासिल की थी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
आईसीसी ने बांटे लगभग 83 करोड़ रुपये
आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही ईनामी राशि का ऐलान कर दिया था. वर्ल्डकप के लिए कुल 10 मिलियन डॉलर (लगभग 83.29 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय हुई थी, जिसे सभी 10 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जानी थी. इसके मुताबिक क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर, उप-विजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर मिलने थे. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 8-8 लाख डॉलर दिए जाने का प्रावधान था. जबकि ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत के लिए 33.31 लाख रुपये की प्राइज मनी तय की गई थी.
क्रिकेट वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)
• वर्ल्ड कप विजेता: करीब 33 करोड़ रुपये (ऑस्ट्रेलिया)
• वर्ल्ड कप उप-विजेता: 16.65 करोड़ रुपये (भारत)
• सेमीफाइनलिस्ट: 6.66 करोड़ रुपये (साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड)
• ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत: 33.31 लाख रुपये
भारतीय टीम मिली इतनी रकम
टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचने के चलते 20 लाख डॉलर तो मिले ही. साथ लीग स्टेज में भी टीम इंडिया ने सभी 10 मैचों में जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसे चार लाख डॉलर (लगभग 3.33 करोड़ रुपये) की भी प्राइज मनी मिली. यानी कि भारत को इस वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 24 लाख डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) की ईनामी राशी प्राप्त हुई.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें