भीनमाल में रक्तदान शिविर का हुआ पोस्टर विमोचन, युवाओं को किया जागरूकता - BHINMAL NEWS
![]() |
Se-publica-un-cartel-del-campamento-de-donación-de-sangre-en-Bhinmal-y-se-crea-conciencia-entre-los-jóvenes |
भीनमाल में रक्तदान शिविर का हुआ पोस्टर विमोचन, युवाओं को किया जागरूकता - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 21 नवम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS जालौर जिले के भीनमाल उपखण्ड में अरिहंताणां रक्त सारथी संस्था के तत्वावधान में आगामी 28 नवम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
भरत गुलशन पत्रकार युवा मीडिया प्रसारक जालौर ने बताया कि सक्रीय रक्तवीर हैदर अली के दादा जी मरहूम अली खान जादारा के योमै वफात ( प्रथम पुण्यतिथि ) के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर आज सोमवार को उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन उपखंड मुख्यालय में किया गया.इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने का आह्वान भी किया गया.
इस दौरान अरिहंताणां रक्त सारथी संस्था के द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.साथ ही रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के युवाओं को भागीदारी निभाने की जिम्मेदारी सोंपी गईं।
शहर के सभी अस्पतालो और सरकारी कार्यालय में आमंत्रण पत्र दे कर सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बुलाया गया। इस मौके पर उपस्थित अरिहंताणां रक्त सारथी के अध्यक्ष कैलाश जैन, एडवोकेट दिनेश कुमार हेंगड़े , भरत कुमार गुलशन दांतीवास युनेश खान दिनेश रांगी , हैदर अली जादारा , मनोज कुमार सेन,महेन्द्र परमार, उत्तम कुमार परमार, गोरधन राम, डाया राम , एडवोकेट शिवनारायण और अन्य संस्था के सदस्य मौजूद रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें