ज्योतिष समस्या समाधान वेबसाइट का माणकमल भंडारी द्वारा किया लॉन्च - BHINMAL NEWS
![]() |
Astrology-problem-solution-website-launched-by-Mankamal-Bhandari |
ज्योतिष समस्या समाधान वेबसाइट का माणकमल भंडारी द्वारा किया लॉन्च - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 14 दिसंबर 2023 ) श्री दर्शन पंचांग कर्ता शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी द्वारा बनाई गई "shreemaljyotish.com" वेबसाइट का नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिस्वीकृत जाने-माने पत्रकार माणकमल भंडारी द्वारा एक सादे समारोह में बटन दबाकर लॉन्च की गई ।
शास्त्री ने बताया कि देश विदेश के आत्मीय बंधुओं की लगातार मांग को देखते हुए इस वेबसाइट को बनाया गया है । जिसमें भविष्य में आने वाले मुख्य व्रत, त्यौहार, सुवर्ण, शेयर बाजार और प्राकृतिक घटनाओं के संबंध में समय-समय पर आलेख दिए जाएंगे । जिससे सभी को आने वाले त्योहारों के बारे में सूचना प्राप्त होती रहेगी । ज्योतिष में बनने वाले ग्रह योग और उसके फलादेश के संबंध में भी समय-समय आलेख आते रहेंगे ।
सामवेदी वैभव त्रिवेदी ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व से कोई भी प्रश्न कर्ता अपनी जन्म कुंडली और प्रश्न भेज कर समाधान प्राप्त कर सकेंगे । शास्त्री ने बताया कि श्री दर्शन पंचांग ब्रह्मकर्म ग्रंथ, ज्योतिष व बीमारियां, महिलाओं के उपयोगी रातीजगा, श्री व्रतोत्सव पुस्तकों की आवश्यकता एवं उनकी बिक्री भी वेबसाइट के माध्यम से सुगमता से उपलब्ध होगी ।
श्रीमाल ज्योतिष डाॅक काॅम वेबसाइट का लाॅन्च करते हुए माणकमल भण्डारी ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से आम जनता प्रतिदिन ज्योतिष, कर्मकांड और पंचांग संबंधी सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं । देश विदेश में बैठे हुए नागरिकों को ज्योतिष संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त करने में बड़ी राहत मिल सकती है । अपनी ज्योतिष समस्याओं को हल करने के लिए भी यह एक सुनहरा मौका है । किसी भी प्रकार की शंका का समाधान के लिए भी इस वेबसाइट का सहारा लिया जा सकता है ।
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने कहा कि घर दुकान का वास्तु देखने के लिए भी वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं । वास्तु संबंधी समस्या समाधान के लिए अपने प्लाट, मकान, दुकान आदि का नक्शा भेज कर सलाह प्राप्त कर सकते हैं । इस प्रकार यह वेबसाइट मनुष्य को सही दिशा में ले जाने का उतम जरिया है ।
इस अवसर पर जटाशंकर त्रिवेदी, अनिल शर्मा, प्रेमसुख राजपुरोहित, उजेशकुमार दांसपा, मनीष, पृथ्वीराज, मुकेश सोलंकी, ललित होण्डा, विक्रम माहेश्वरी, मनीष दवे, विक्रम दर्जी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें