सोलंकी परिवार द्वारा आँखों का केम्प आयोजित - JALORE NEWS
Eye-camp-organized-by-Solanki-family |
सोलंकी परिवार द्वारा आँखों का केम्प आयोजित - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 20 दिसंबर 2023 ) JALORE NEWS स्थानीय राजेंद्रसूरि जैन दादावाड़ी नागरिक बैंक के पास में एक विशाल नि:शुल्क लैंस यूक्त आंखों का कैंप आयोजित किया गया ।
यह कैंप सोलंकी परिवार ने स्व. जवाहरमल सोलंकी, स्व. मांगीलाल सोलंकी, स्व. सीतादेवी सोलंकी एवं स्व. जेठमल सोलंकी की स्मृति में लगाया गया । श्रीमती जीवीबाई गेनमल सोलंकी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जिला अन्धता निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें आंखों की समस्त प्रकार की बीमारियों की जांच व उपचार बेंगलुरु की प्रतिष्ठित संस्थान प्रोजेक्ट दृष्टि के चेयरमैन एवं कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ कर्नाटक नेत्र ज्योति सेवा शिरोमणि और जिले के लाडले नेत्र चिकित्सक डॉक्टर नरपत सोलंकी के साथ अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच की गई। इस अवसर पर चश्मे वितरित किए गए एवं ऑपरेशन वाले मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया । ऑपरेशन संबंधी जानकारी देते हुए डॉक्टर नरपत सोलंकी ने बताया कि सभी ऑपरेशन आधुनिक पद्धति व लेंस यूक्त किए गये । ऑपरेशन के दौरान टांके नहीं लगाये गये ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर नेत्र शिविर में कुल 3278 मरीजों की जांच की गई । जिसमे 1560 को चश्मे 1467 को दवाइयां एवं 251 के ऑपरेशन किए गए। डॉ. नरपत सोलंकी ने जालोर में आज तक 3 लाख 61 हजार सफल ऑपरेशन किए है।
इस अवसर पर रिकबचन्द सोलंकी, शांतिलाल सोलंकी, सुशील सोलंकी, दिनेश सोलंकी, राजेंद्र सोलंकी, रवि, ऋषभ, भाविन, मंजू सोलंकी, कंचनदेवी, विमला, वर्षा, रिंकू, शकुंतला, इंदु, गायत्री, ललिता, सुशीला, महेंद्र मुणोत, विकास बोहरा, वीरेंद्र, सुरेश जैन, लक्ष्मीचंद भंडारी, इंद्र भंडारी, देवेंद्र मेहता, चतराराम सुथार, अयूब खान शेख, सादिक भाई, रेहान खान, अरमान खान, मस्जिद खान, बबलू, बलवंत खत्री आदि ने अपनी सेवाएं दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें