पटियात परिवार द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित - BHINMAL NEWS
1315-patients-were-examined-141-selected-for-operation |
1315 मरीजों की जांच की गई, 141 ऑपरेशन के लिए चयनित -1315 patients were examined, 141 selected for operation
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती धानसा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पटियात परिवार के शाह सोहनराज वच्छराज पटियात की तरफ से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया ।
जिसमें कर्नाटक के बेंगलुरु के डॉ नरपत सोलंकी और उनकी टीम तथा आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल जालोर की टीम ने संयुक्त रूप से अपनी सेवाएं दी। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर निशांत जैन तथा प्रिंसिपल कमिश्नर सुशील सोलंकी रहे । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंगलोर के प्रसिद्ध नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरपत सोलंकी, ग्राम पंचायत धानसा के सरपंच छैलकंवर राठौड़, भामाशाह एवं समाजसेवी जोगराज वेदमुथा रेवतड़ा, मांगीलाल सोफाड़िया, डॉ.रामेश्वर गौत्तम, उप सरपंच लालसिंह, मुकेश पटियात आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी आशापुरा माता व गुरू भगवन के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर की गई। सर्वप्रथम ढोल धमाकों के साथ अतिथियों के स्वागत सत्कार के बाद साफा-माला, शॉल और मोमेंटो द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ.रामेश्वर प्रसाद गौतम ने स्वागत भाषण दिया। डॉक्टर नरपत सोलंकी ने शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील सोलंकी ने ऐसे पुण्य कार्य के लिए अन्य भामाशाहों को आगे आने की अपील की तथा नेत्र जांच शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने अपने माता-पिता के संस्कारों को याद रख कर जीवन में पुण्य कार्य करते रहने की प्रेरणा दी और कर्नाटक के बेंगलुरु से आई मेडिकल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विक्रमसिंह राठौड़ ने किया। नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 1315 मरीजों की जांच की गई । इसी प्रकार ऑपरेशन योग्य 141 मरीजों को जालोर ले जाकर उनका निःशुल्क लेन्सयुक्त ऑपरेशन करने के लिए चयनित किया गया। जिला कलेक्टर तथा ग्राम वासियों द्वारा भामाशाह सोहनराज पटियात का बहुमान किया गया। कार्यक्रम में चम्पालाल भण्डारी सायला, महेंद्र मुणोत, राजेंद्र सोलंकी, प्रवीण जैन, हुकमसिंह, केशरसिंह, भानसिंह, महावीर शर्मा, चनणीकुमारी, जामताराम माली, वगताराम, रमेश तीरगर, थानाराम सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें