राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में , धानसा के बाल वैज्ञानिक कर रहे राजस्थान का प्रतिनिधित्व - BHINMAL NEWS
![]() |
In-the-National-Child-Scientist-Exhibition-child-scientists-of-Dhansa-are-representing-Rajasthan. |
राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में , धानसा के बाल वैज्ञानिक कर रहे राजस्थान का प्रतिनिधित्व - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 29 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS 50 वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय धानसा के विद्यार्थी लक्ष्मणगिरि गोस्वामी एवं खुशपालसिंह चौहान राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।
इस प्रदर्शनी में पूरे भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के बच्चे व उनके गाईड़ टीचर आये हुए हैं । इस प्रदर्शनी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व जिले के धानसा के दो विद्यार्थी संस्था प्रधान विक्रमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में अपने प्रोजेक्ट "स्मार्ट सेफ्टी बाइक हेलमेट" के साथ कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने किया । इनके अलावा इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग तथा एनसीईआरटी के अधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि एससीईआरटी महाराष्ट्र के निदेशक अमूल येगड़े ने जालोर जिले के छोटे से गांव धानसा के इस प्रोजेक्ट को स्वयं स्टॉल पर आकर देखा तथा विस्तृत चर्चा की। निदेशक ने इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। विद्यार्थी लक्ष्मणगिरि गोस्वामी ने बताया कि यहां आकर मुझे विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थियों व गुरुजनों से मिलने का सौभाग्य मिला तथा नये-नये इनोवेवेटिव आईडियाज के बारे में जानने-समझने का मौका मिला।
विद्यार्थी खुशपालसिंह चौहान ने बताया कि हमारे प्रोजेक्ट को एनसीईआरटी एवं महाराष्ट्र एससीईआरटी के उच्च अधिकारियों ने काफी पसंद किया । हमारे वर्किंग प्रोजेक्ट "स्मार्ट सेफ्टी बाइक हेलमेट" का एनसीईआरटी टीम द्वारा स्पेशल वीडियो रिकॉर्ड करवाया गया। संस्था प्रधान विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि हमारी संस्था हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेती रहती है । इसी प्रकार बच्चों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए प्रेरित करती रहती है। हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है । यह उसी का परिणाम है कि हमारे विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच रहे हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें