मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के छटे दिन भी दो मैच हुआ - JALORE NEWS
![]() |
Two-matches-took-place-on-the-sixth-day-of-Muslim-community-cricket-and-volleyball-competition. |
मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के छटे दिन भी दो मैच हुआ - JALORE NEWS
जालोर ( 29 दिसंबर 2023 ) मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के छटे दिन भी आज के तीसरे क्वाटर फ़ाइनल मे खेजरला बनाम लगान के बीच हुआ ।
जिसमें पहले खेजरला ने बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाये जवाब मे लगान 45 रन ही बना पाई, मैच के मैन ऑफ द मैच खेजरला के हनीफ खान रहे दूसरा क्वाटर फ़ाइनल सायला बनाम रामसिन क्लब के बीच हुआ जिसमे सायला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाये जवाब में 115 रन पर ही सिमट गई, मैन ऑफ द मैच सायला के उमराव खान रहें , पहले सेमी फ़ाइनल मैच जानिसार बनाम खेजरला के मध्य हुआ,l
जिसमे पहले बल्लेबाजी जानिसार ने करते हुए 77 रन बनाये जिसके जवाब मे खेजरला ने भी 77 बनाकर सुपर ओवर मे प्रवेश किया पहले एक ओवर मे खेजरला ने 5 रन बनाये जवाब मे जानिसार के नाहिद अली कप्तान ने सिक्स लगा कर जीत का सिर मोर अपनी झोली मे डाला ,मेन ऑफ़ दी मैच जानिसार के नदीम मंन्डोरी रहें, दूसरा सेमी फ़ाइनल कोलर बनाम सायला के बीच हुआ सायला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाये इसमें दोबारा ईरान मेहर ने फास्टेज फिफ्टी लगाई जवाब मे कोलर 76 पर ही सिमट गई,
निर्णायक की भूमिका में असलम खान नूर मोहम्मद शराफत अली, शाहनवाज खान,ताहिर सम्मा ,स्कोरर की भूमिका गुलज़ार अली इरफ़ान शाह ने की, कमेंट्री नूर मोहम्मद, अख्तर काज़ी ने की वही इस मोके पर महेन्द्र सोलंकी, तरुण सिद्दावत, raju चौधरी, काली भाई, दिनेश जांगिड़, लक्ष्मी कांत दवे, सोनू सिंधी, महेन्द्र भाई, अमीर मेहर, वाहिद खान, मोनू सर, रियाज़ मंन्डोरी, फोटोग्राफर जावेद पठान, रिज़वान अंसारी,अफरोज मंन्डोरी सारिक खान व तमाम क्रिकेट प्रेमी व बड़ी तादाद मे दर्शक मौजूद रहेl
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें