जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हाईफा हीरो कप में चौथे दिन भी हुआ जिसमें हरजी 28 रन से विजयी रही - JALORE NEWS
![]() |
District-level-cricket-competition-Haifa-Hero-Cup-also-took-placeon_the_fourth6day-in-which-Harji-won-by-28-runs |
जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हाईफा हीरो कप में चौथे दिन भी हुआ जिसमें हरजी 28 रन से विजयी रही - JALORE NEWS
जालौर ( 29 दिसंबर 2023 ) जिला रावणा राजपूत महासभा एवं युवा महासभा जालौर सांचौर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हाईफा हीरो कप मे लीग मैच हुए, युवा महासभा जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया ने बताया कि हाईफा हीरो कप का चौदहवा मैच सुंधा क्रिकेट क्लब जालौर और क्षेत्रपाल क्लब बागोड़ा के बीच हुआ,
जिसमें सुंधा क्लब जालौर 68 रन से विजयी रही, और महिपाल सिंह मैन ऑफ द मैच रहे, पंद्रहवा मैच RRR क्लब जालौर और शौर्यवीर रावणा आहोर के बीच हुआ, जिसमें शौर्य वीर रावणा 10 विकेट से विजयी रही, और भवानीसिंह मैन ऑफ द मैच रहे, सोलहवा मैच टाइगर क्लब अग़वरी और चामुंडा क्लब केशवना के बीच हुआ,
जिसमें चामुंडा क्लब केशवना 9 विकेट से विजयी रही, और हनुमान सिंह मैन ऑफ द मैच रहे, सत्रहवा मैच राइजिंग स्टार क्लब हरजी और क्षेत्र पाल क्लब बागोड़ा के बीच हुआ जिसमे राइजिंग स्टार क्लब हरजी 99 रन से विजयी रही, मैन ऑफ़ द मैच मालम सिंह रहे, अठहरवा मैच चामुंडा क्लब केशवना और शौर्यवीर रावणा आहोर के बीच हुआ जिसमे शौर्य वीर रावणा 8 विकेट से विजयी रही, मैन ऑफ़ द मैच सूर्यपाल सिंह मांगलिया रहे,
लीग मैच के बाद पहला क्वाटर फाइनल रावणा रॉयल चेलेंजर सांचोर और वांकल माता क्लब टापी के बीच हुआ जिसमे रावणा रॉयल चेलेंजर सांचोर 2 रन से विजयी रही, मैन ऑफ़ द मैच राजू सिंह चौहान रहे, दूसरा क्वाटर फाइनल राइजिंग क्लब हरजी और RRR क्लब जालौर के बीच हुआ, जिसमे राइजिंग क्लब हरजी 28 रन से विजयी रही, जिला सह संयोजक सूर्य पालसिंह मांगलिया ने बताया कि सेमी फाइनल 30 दिसंबर को और 31 दिसंबर को फाइनल होगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें