72 जिनालय से नाकोडा हेतु बस शुरू करवाने के लिए भेजा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
Memorandum-sent-to-start-bus-from-72-Jinalaya-to-Nakoda |
72 जिनालय से नाकोडा हेतु बस शुरू करवाने के लिए भेजा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने 72 जिनालय से नाकोडा हेतु बस शुरू करवाने के लिए मुख्य प्रबंधक को एक ज्ञापन भेजा है ।
मेहता ने रोडवेज विभाग के प्रबंधक को एक ज्ञापन भेज कर 72 जिनालय से नाकोडा, जालोर से सूरत वाया भीनमाल बस सेवा शुरू करने की मांग की है । मेहता ने ज्ञापन के जरिए अनुरोध किया है कि भीनमाल से यात्री भार को देखते हुए पालीताणा तथा शंखेश्वर तीर्थ तक बस सेवा शुरू की जावे ।
इसी प्रकार नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने भी राज्य के परिवहन मंत्री एवं परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि जोधपुर से भीनमाल तक चलने वाली काफी बसों को बंद कर दिया गया है । जिससे नागरिकों को भारी कठिनाई हो रही है । इसी क्रम में जालोर से भीनमाल तक प्रति आधा घंटा में पूर्व की भांति बस सेवा शुरू की जावे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें