संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टीम हुई रवाना - BHINMAL NEWS
Team-left-for-division-level-sports-competition |
संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टीम हुई रवाना - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता चितौड़गढ़ के लिए स्थानीय एकल अभियान की टीम रवाना हुई ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि टीम को मोहब्ताराम रोपसी व घेवाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उन्होंने टीम को जीत के लिए अग्रिम बधाई दी । भामाशाह मोहब्ताराम धुखाराम रोपसी की तरफ से सभी खिलाड़ियों के टी-शर्ट एवं किट की व्यवस्था की गई । इसी प्रकार घेवाराम प्रताराम रोपसी ने खिलाड़ियों के लिए पदवेष की व्यवस्था की । भामाशाह का बहुत बहुत आभार ज्ञापित किया गया । आने-जाने की व्यवस्था भाग अचल व सच समिति और ग्राम समिति के माध्यम से की ।
संभाग स्तरीय टीम में कब्बडी टीम छात्रा वर्ग 08, छात्र वर्ग 09, कुश्ती बालक 04, दौड़-कूद में बालक, बालिका 03, आचार्य पुरुष 01 आचार्य महिला 01, कार्यकर्ता वॉलिटियर 04 भाग लेने के लिए विशेष रूप से जा रहे है ।
इस मौके पर भाग अध्यक्ष सुरेश बोहरा, भाग सचिव राजेश सोनी, भाग महिला अध्यक्ष मीना, अचल अध्यक्ष किशनाराम, अचल सचिव गोरखाराम, नवीन दायित्व प्रेहलाद, अचल उपाध्यक्ष राजेंद्र, अचल हरि सत्संग समिति अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई । रमेशकुमार भाग प्रमुख जोधपुर, गिरधारीराम अभियान प्रमुख, अमृतलाल अचल प्राथमिक शिक्षा, दिनेशकुमार कार्यालय प्रमुख, प्रवीणकुमार, महेंद्रकुमार सहित उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें