मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन में फाइनल मैच में सायला जीतें दर्ज - JALORENEWS
![]() |
Sayla-wins-in-the-final-match-of-Muslim-community-cricket-and-volleyball-competition |
मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन में फाइनल मैच में सायला जीतें दर्ज - JALORENEWS
जालौर ( 30 दिसंबर 2023 ) JALORE NEWS मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सातवे दिन में आज का बालीवाल फ़ाइनल मैच जाननिसार बनाम पठान बदर्स सायला के बीच खेला गया
जिसमे सायला ने बेस्ट ऑफ़ थ्री सेट मे दो सेट जीत कर जीत का सिर मोर अपनी झोली मे डाला, मेन ऑफ़ द सीरीज़ साहिल खान रहें,वंही क्रिकेट का फ़ाइनल मैच जानिसार बनाम सायला के बीच खेला गया जिसमे टॉस जानिसार ने जीत कर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया ।
जिसमें निर्धारित 12 ओवर मे सायला टीम ने 133 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब मे जानिसार क्लब 79 रन पर ही सिमट गई जीत का सिरमौर सायला ने अपने सर बांधा, मेन ऑफ़ द मैच सारुख खान रहें, इस प्रतियोगिता की मेन ऑफ़ द सीरीज ताज मोहम्मद मेहर रहें, बेस्ट बोलर शारुख खान सायला, बेस्ट बेस्ट मेन ईमरान खान जानिसार से, बेस्ट विकेट कीपर अफ़रोज़ खान, बेस्ट फिल्डर ईमरान मेहर क्लब से रहें,
बॉलीवाल मैच मे निर्णायक की भूमिका मे असलम खान बिशनगढ़ नूर मोहम्मद, एवं अकबर खान मेहर व स्कोरर के रूप मे सागर मेहर ने निभाई किर्केट मे निर्णायक की भूमिका शराफत अली, शाहनवाज खान, स्कोरर की भूमिका गुलज़ार अली इरफ़ान शाह ने की, कमेंट्री नूर मोहम्मद, अख्तर काज़ी ने की वही इस मोके अतिथि के रूप मे पहाडु खान ज़ी मेहर, अधिवक्ता सरदार खान खोखर, राजू चौधरी, तेज़ सिंह, नैना राम चौधरी नरसाना, काली भाई रिहाज़ भाई अमज़द भाई पार्षद, अफ़ज़ल अम्मान, रमज़ान खान मेल नर्स प्रथम, साकिर ज़ी, वाहिदुल्ला खान, लक्ष्मी कांत दवे, सोनू सिंधी, अमीर मेहर, वाहिद खान, मोनू सर, रियाज़ मंन्डोरी, फोटोग्राफर जावेद पठान, रिज़वान अंसारी, नदीम मंन्डोरी सारिक खान,जानिसार ग्रुप के नाहिद अली, आसिफ खोखर, मोहज़िद मलिक, इखलाश मेहर, शारुख मेहर, व तमाम क्रिकेट प्रेमी व बड़ी तादाद मे दर्शक मौजूद रहे l
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें