सिलावट समाज पेश इमाम के उमराह यात्रा पर जाने पर किया इस्तकबाल - JALORE NEWS
Silawat-Samaj-welcomes-Imam-on-Umrah-Yatra |
सिलावट समाज पेश इमाम के उमराह यात्रा पर जाने पर किया इस्तकबाल - JALORE NEWS
जालौर ( 31 दिसंबर 2023 ) जालोर शहर के गेबनशाह गाजी दरगाह परिसर में रविवार को सिलावट समाज की मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सलीम मुस्तफाई के मक्का मदीना के मुकद्दस सफर उमराह यात्रा पर जाने पर जालौर के मुस्लिम समाज द्वारा गुलपोशी कर स्वागत किया गया । सिलावट समाज के पेश इमाम मौलाना सलीम मुस्तफाई की उमराह यात्रा पर 1 जनवरी को जाने पर रविवार को गैबन शाह दरगाह में मुस्लिम समाज द्वारा माला पहना कर मक्का मदीना के सफर पर जाने को लेकर इस्तकबाल किया गया।
वहीं मौलाना सलीम मुस्तफाई ने मुस्लिम समाज द्वारा इस्तकबाल करने पर सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस वक्त आप सब की दुआओं से उमराह पर जाने का मौका मिला है । अल्लाह ताला से देश में अमन चैन ,खुशहाली आपसी भाईचारा,व कोमी एकता की दुआ करूंगा उन्होंने कहा कि मक्का मदीना का सफर जब तक वहां से बुलावा नहीं आता है। तब तक कोई नहीं जा सकता। इस अवसर पर सिलावट समाज के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने कहा कि यह समाज के लिए फक्र की बात है की सिलावट समाज के पेश इमाम को उमराह यात्रा पर जाने का मौका मिला है। उमराह पर जाने पर मौलाना सलीम मुस्तफाई का इस्तकबाल किया गया । वही कहा कि मक्का मदीना का सफर पर जाने का अवसर किस्मत वालों को मिलता है। मौलाना सलीम हम सभी के लिए मक्का मदीना में दुआ करेंगे। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर अरमान अली , शहजाद खान सिलावट,पूर्व पार्षद अयुब शेख,हाजी बरकत अली अधिशासी अभियंता डिस्काम शहजाद खान,इंसाफ अली सिलावट, जलाल खान,खुर्शीद अहमद, इशरत अली कासमखान , इदू खान , लियाकत अली,मोहम्मद खां सिलावट ,सिराजुद्दीन खान , साबिर खान,मुस्ताक खान,रशिद खान ,राजू शेख, रहमान खान,इमरान खान, शाकिर खान सिलावट,इफ्तिकार हुसैन,रफीक खान मजीद खान, अल्ताफ खान सलीम खान, जहांगीर खान ,जानशेर खान, परवेज खान नाजिम हब्सी,इमरान अली सैयद, नौशादखान, शाहरुख खान,हाजी आबाद खान, अख्तर अली, नवाब मंडोरी, नदीम अली, फूला राम घांची , अहवान अली, आसिफ, विक्की, टीनू, सहीत लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें