आलू की आड़ में अवैध शराब 835 कार्टून बरामद कर 190 आलु की बोरियां जब्त - BHINMAL NEWS
Vehicle-truck-used-in-illegal-liquor-transportation-seized |
अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक जब्त - Vehicle truck used in illegal liquor transportation seized
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 31 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।
धरपकड़ गिरफ्तारी अभियान के तहत् रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं हिम्मतसिंह चारण वृताधिकारी के सुपरविजन में रामेश्वर भाटी थानाधिकारी व पनाराम उप निरीक्षक चितलवाना के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा पन्नाराम उप निरीक्षक की ईतलानुसार एक ट्रक दांसपा से भीनमाल की तरफ आ रहा है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है । उक्त सूचना के आधार पर थानाधिकारी मय जाब्ता ने एमपी रोड पहुंच कर नाकाबंदी शुरू की । मगर एक चालक द्वारा पुलिस जाब्ता को जान से मारने की नियत से ट्रक को लापरवाही पूर्वक चलाकर नाकाबंदी तोडकर कस्बा में महावीर चौराहा की तरफ भाग गया ।
जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा पुनः पीछा कर वाहन ट्रक को करडा चार रास्ता नाकाबंदी कर रास्ता रोककर ट्रक को बड़ी मुश्किल से रूकवा कर चैक किया गया, तो ट्रक में अलग-अलग ब्राण्ड की निम्न शराब बरामद कर जब्त की गई । फॉर सेल पंजाब निर्मित 95 कार्टून, ऑल सीजन अंग्रेजी शराब फॉर से पंजाब निर्मित 550 कार्टून, मेक डॉवेल अंग्रेजी शराब, फॉर सेल पंजाब निर्मित 95 कार्टून रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब, फॉर सेल पंजाब निर्मित 45 कॉर्टून ओल्ड मग अंग्रेजी शराब व फॉर सेल पंजाब निर्मित 50 हायवर्ड 5000 अंग्रेजी बीयर कुल 835 कार्टुन अवैध जब्त शुदा अंग्रेजी शराब की कीमतन 1 करोड रूपये के अनुमानित है।
ये थे कारवाई के दौरान
कार्यवाही पुलिस टीम में रामेश्वर भाटी थानाधिकारी, बाबूलाल हैड कांस्टेबल, पुनमचंद हैड कांस्टेबल, भंवरलाल हैड कांस्टेबल, पुनमाराम हैड कांस्टेबल, मोहनलाल कांस्टेबल, प्रकाश भादू कांस्टेबल, मदनलाल कांस्टेबल, दिनेशकुमार कांस्टेबल, रामलाल कांस्टेबल पुलिस थाना भीनमाल व चितलवाना पुलिस पन्नाराम उप निरीक्षक, पीराराम कांस्टेबल, ओमप्रकाश कांस्टेबल, वागाराम कांस्टेबल, भजनलाल कांस्टेबल मौजूद रहे। कार्यवाही की विशेष भूमिका में ओमप्रकाश कांस्टेबल चितलवाना, मदनलाल कांस्टेबल थाना भीनमाल रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें