उपखंड अधिकारी ने किया आरडी फाउंडेशन टेस्को मोबाइल हैल्थ वैन का निरीक्षण - BHINMAL NEWS
Subdivision-officer-inspected-RD-Foundation-Tesco-mobile-health-van |
उपखंड अधिकारी ने किया आरडी फाउंडेशन टेस्को मोबाइल हैल्थ वैन का निरीक्षण - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 31 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम धुम्बड़िया में आरडी फाउंडेशन टेस्को मोबाइल हैल्थ वैन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर 236 लोगो को दवाइयां दी गयी । जिसमें मौसमी बीमारियों के साथ दाद, खाज-खुजली, बुखार, खाँसी, घुटने दर्द, बीपी, शुगर, अस्थमा आदि की दवाइयां दी गयी ।
बागोड़ा उपखंड अधिकारी गरिमा शर्मा ने आरडी फाउंडेशन टेस्को मोबाइल वैन का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं एवं कौशल विकास, बालिका चेतना जागृति अभियान आदि कार्यो की जानकारी ली, साथ में दवाइयों की गुणवत्ता आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की । उपखंड अधिकारी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार की सेवाएं जो गांव-गांव जाकर दी जा रही है, बहुत ही सराहनीय कार्य है । जिसमें गांव के बुजुर्ग पुरुष, महिलाएं, बच्चों को स्वास्थ्य के लिए अपने गांव से दूर नही जाना पड़ता है । उपखंड अधिकारी ने फाउंडेशन के सराहनीय कार्य के लिए अध्यक्ष चेतनसिंह राठौड़ एवं पूरी टीम को धन्यवाद दिया ।
इस मौके पर आरडी फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रबंधक गजेंद्रसिंह कारोला, सरपंच हिम्मताराम चौधरी, डॉ दिनेश गोड़, मुकेशकुमार, हरीशचंद्र, युनुष, हेमसिंह एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें