शिक्षक अधिकारी गोदारा से सोमवार को मुलाक़ात करके शिक्षक के वेतन को लेकर मांग किया - JALORE NEWS
![]() |
Teacher-officer-met-Godara-on-Monday-and-demanded-regarding-teacher-s-salary. |
शिक्षक अधिकारी गोदारा से सोमवार को मुलाक़ात करके शिक्षक के वेतन को लेकर मांग किया - JALORE NEWS
जालोर ( 11 दिसंबर 2023 ) राजस्थान शिक्षक संघ के जिला संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने मुख्य जिला शिक्षा आधिकारी एम एल मीना व प्रारंभिक शिक्षा आधिकारी श्रीराम गोदारा से सोमवार को मुलाक़ात कर राज्य सरकार वित्त विभाग के आदेश क्रमांक एफ 15(1) एफडी नियम 2017 पार्ट जयपुर दिनांक 06.10.2023 के द्वारा राजस्थान सिविल सेवा ( पुनरीक्षित वेतनमान) नियम 2017 के नियम 14 के तहत जिन-जिन शिक्षकों के एमएसीपी का वेतन निर्धारण किए जाने के आदेश करने की मांग की है। उन्होंने आदेश जारी करने का आश्वासन दिया ।
वित्त विभाग एवं निदेशक प्रारंभिक/ माध्यमिक कार्यालय से आदेश की प्रतीक्षा में आज दिनांक तक वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है, संगठन ने मांग की कि राज्य सरकार के आदेश के मंशानुसार शिक्षकों को समय पर लाभ मिल सके इसके लिए आदेश प्रसारित किया जाए। उन्होंने निवेदन किया कि संबंधित पीईईओ को वेतन निर्धारण का मार्गदर्शन कर वेतन निर्धारित करवाने का आदेश कर शिक्षको को राहत दे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें