कर्मचारी परिपक्व होने वाली राज्य बीमा पॉलिसी के लिए ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करें - JALORE NEWS
Submit-online-claim-for-Employee-Maturing-State-Insurance-Policy |
कर्मचारी परिपक्व होने वाली राज्य बीमा पॉलिसी के लिए ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करें - JALORE NEWS
जालोर ( 1 दिसम्बर 2023 ) JALORE NEWS जिन राज्य कर्मचारियों की जन्म तिथि 1 अप्रेल, 1964 से 31 मार्च, 1965 तथा जिनकी सेवानिवृति 1 अप्रेल, 2024 से 31 मार्च, 2025 के मध्य हैं, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल, 2024 को परिपक्व होगी तथा इन कार्मिकों की अंतिम राज्य बीमा पॉलिसी की कटौती माह नवम्बर, 2023 के वेतन से की जायेगी। ऐसे कार्मिक अपनी राज्य बीमा पॉलिसी की परिपक्वता राशि का भुगतान प्राप्त करने के लिए एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करें।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि ऐसे समस्त कार्मिक अपनी राज्य बीमा पॉलिसी की परिपक्वता राशि का भुगतान प्राप्त करने के लिए एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर अपनी एस.एस.ओ. आईडी से ऑनलाइन दावा एवं आवश्यक दस्तावेज यथा- बीमा रिकॉर्ड बुक, पॉलिसी बॉण्ड व पदस्थापन का विवरण इत्यादि अपलोड करने होंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर्स जिनकी सेवानिवृति आयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष कर दी गई है, उनकी बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही तद्नुसार परिवर्तित हो जायेगी। किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर कार्मिक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के जिला कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें