जीवन में अनुशासन स्काउट और गाइड संस्था से ही सम्भव : भंडारी - BHINMAL NEWS
Discipline-in-life-is-possible-only-through-Scout-and-Guide-organization-Bhandari |
जीवन में अनुशासन स्काउट और गाइड संस्था से ही सम्भव : भंडारी - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 10 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी के मुख्य आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने कहा कि जीवन में अनुशासन स्काउट और गाइड संस्था से ही सम्भव है । इस संस्था द्वारा किये जा रहे विभिन्न जन सेवा के कार्यों की प्रंशसा करते हुए भंडारी ने कहा कि आज के समय में हमें जो छात्र एवं छात्राएँ इस संस्था से जुड़ गये है, वह हर जगह पर अपना परचम लहरा सकते है । उन्होंने अपने छात्र जीवन की गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि मैंने स्वयं स्काउट और गाइड संस्था से कई उपलब्धि हासिल की है । मुझे इस संस्था पर गर्व है कि पूरे देश में यह संस्था बहुउपयोगी है तथा इसके द्वारा किये जा रहे विभिन्न जन सेवा के कार्यों की लोग प्रंशसा करते नहीं थकते है ।
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने कहा कि गत वर्ष पाली जिले के रोहिट में आयोजित राष्ट्रीय जम्बूरी की चर्चा हर किसी के जुबान पर थी । भंडारी ने स्थानीय संघ के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने जो कार्य किया है वो काबिले तारीफ है ।
नामदेव युवा संघ के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में छात्र छात्राओं का भविष्य स्काउट और गाइड संस्था से ही निखर सकता है । स्थानीय संघ के सचिव डाॅ घनश्याम व्यास ने मुख्य अतिथि माणकमल भंडारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भंडारी पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं । विभिन्न जन सेवा के कार्यों के लिए भंडारी को विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा समय-समय पर सम्मानित भी किया जाता रहा है । प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर घनश्याम व्यास ने किया l
इस अवसर पर गोपालचंद, नेमलाल जीनगर, राजेश परमार, रायमल जाट, मोहब्बतसिंह, श्रवणसिंह, विकास, रोहित, ललित, विक्रम, रमेश, विनोद सहित कई विद्यार्थी, स्काउट-गाइड जन उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें