एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी का मिलन समारोह हुआ आयोजित - JALORE NEWS
Meeting-ceremony-of-Anti-Corruption-and-Crime-Control-Committee-organized |
एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी का मिलन समारोह हुआ आयोजित - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
उदयपुर ( 9 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी का स्थानीय रेती स्टैंड स्थित किसान भवन में राजस्थान प्रदेश का मिलन समारोह संपन्न हुआ ।
मिलन समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत एवं भारतीय किसान संघ के उदयपुर संभाग के प्रचारक प्रमुख नारायणलाल सेवक संभाग थे । इस अवसर पर माता लक्ष्मी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वंदना की गई एवं प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गयी ।
इस आयोजन में संस्था के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने संस्था के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी को दिशा निर्देश प्रदान किए । मुख्य अतिथि नारायणलाल सेवक ने बताया कि किस प्रकार से भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे नैतिक दायित्व और जिम्मेंदारी है । उसका संस्था में रह कर कैसे निर्वहन किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि किस प्रकार संस्था में कार्यरत रह कर हम मानव सेवा में योगदान दे सकते है । महिला हिंसा, बाल श्रम, सरकारी दफ्तरों में हो रहे असंवैधानिक लेनदेन एवं समाज के सभी निजी एवं सहकारी क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को केसे रोका जाए। पवन जैन पदमावत द्वारा संस्था के नए सदस्यो का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजस्थान प्रदेश की महिला सेल अध्यक्ष दीपमाला शर्मा ने किया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मौके पर संस्था की राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष मीनाक्षी जैन, सूचना सेल के सदस्य नरेश सोनी, लोकेश गुर्जर, ईश्वरलाल सुथार, उदयपुर संभाग के आईटी सेल अध्यक्ष अंकित जैन, दिनेश सोनी, नीलेश जैन, मनीषा चौधरी, किरण साहू, हेतल सुथार सहित कई लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें