आचार्य पद पाटोत्सव के दौरान छाब भराई एवं चढावों का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
During-the-Acharya-Pad-Patotsav-Chhab-Bharai-and-offerings-were-organized. |
आचार्य पद पाटोत्सव के दौरान छाब भराई एवं चढावों का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS आचार्य पद के कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को छाब भराई एवं चढावों का आयोजन हुआ । इस अवसर पर बोले गये विभिन्न चढावों में गुरु भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । बुधवार को राज रविन्द्र भवन से निकलने वाली रथ यात्रा के दौरान भी विभिन्न चढावों का हुआ आयोजन ।
मालव केसरी पाटोत्सव समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि पाटोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जावरा, आहोर, भीनमाल, जालोर, मोहनखेडा तीर्थ, अहमदाबाद सहित मध्यप्रदेश के कई स्थानों से गुरु भक्त का यहां आवागमन जारी है । पाटोत्सव के उपलक्ष में पंचाचार महोत्सव के तहत त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आगाज भी मंगलवार से किया गया । कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं उदघोषक नरेन्द्र वाणीगोता ने अपने अनूठे अंदाज में संचालन कर लोगों का दिल जीत लिया ।
ये हुए कार्यक्रम
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें