राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रजापत समाज ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया - JALORE NEWS
Prajapat-Samaj-organized-a-grand-program-regarding-Ram-Pran-Pratishtha |
राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रजापत समाज ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया - JALORE NEWS
जालोर ( 23 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS प्रजापत समाज के राधा कृष्ण मंदिर में भव्य रोशनी के साथ रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशी में प्रजापत समाज द्वारा कुम्हारों के वास में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में पूरे दिन समाज के लोगों द्वारा पटाखे फोड़ कर एवम मिठाई बांटकर खुशी मनाई गए ।
इसके बाद रात्रि को शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन कलाकार रमेश लोहार द्वारा राम जी के भजनों की प्रस्तुति दी गई जो देर रात तक चलती रही इसी बीच प्रजापत समाज के मोहनलाल देवड़ा ,शंकरलाल देवड़ा जो की सन 1990 व 1992 में अयोध्या में कारसेवा में गए थे उनका प्रजापत समाज की ओर शिवलाल देवड़ा , बगाराम देवड़ा , मंगलाराम सियोटा, सूजाराम टांक , गोपाराम पोणेचा सहित समाज के लोगो ने माला और श्रीफल देकर बहुमान किया और कहा की आप जैसे लाखो कारसेवको के बलिदान के कारण ही आज भव्य और दिव्य मंदिर का सपना साकार हो पाया है । पूरे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट महेन्द्र राठौड द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर अचलाराम देवड़ा , शंकरलाल पोनेचा, दिनेश ओसवाल , राजू चांदोरा, नेनाराम बड़वाल, लालाराम सियोटा, सूजाराम देवड़ा सहित समाज की भारी संख्या में महिला पुरुष युवा साथी उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें