खुली जेल केशवना में बंदियों की हुई स्वास्थ्य जांच , हेपेटाइटिस, टीबी, एचआईवी के मरीज होंगे चिन्हित - JALORE NEWS
![]() |
Health-checkup-of-prisoners-in-open-jail-Keshavna |
खुली जेल केशवना में बंदियों की हुई स्वास्थ्य जांच , हेपेटाइटिस, टीबी, एचआईवी के मरीज होंगे चिन्हित - JALORE NEWS
जालोर ( 16 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदेश में समस्त जेल, नारी निकेतन, किशोर गृह इत्यादि में आवासित बंदियां एवं लाभार्थी की एकीकृत यौन रोग, एचआईवी, टीबी व हेपेटाइटिस परामर्श, जांच एवं उपचार कैम्पेन के तहत 12 जनवरी से 28 फरवरी तक हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, एचआईवी एवं टीबी की जांच की जा रही है। इस आईएसएचटीएच के तहत जिले में मंगलवार को केशवना खुली जेल में आवासित बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदेश में 28 फारवरी तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा समस्त जेल, नारी निकेतन, किशोर गृह इत्यादि में आवासित बंदियों एवं लाभार्थी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम जिसमें चिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र चौधरी, आईसीटीसी काउंसलर कमलेन्द्र सिंह मंडलावत, नर्सिंग ऑफिसर चंपालाल, लैब टेक्निशियन लक्ष्मणाराम द्वारा केशवना खुली जेल में आवासित 8 बंदियों के स्वास्थ्य की जांच कर ब्लड सैम्पल लिए गए साथ ही उन्हे एचआईवी, हेपेटाइटिस, टीबी जैसी संक्रमित बीमारियों के बारे में परामर्श दिया गया।
अभियान के दौरान इन संस्थानों में आयोजित होंगे हैल्थ कैम्प
आईएसएचटीएच अभियान के तहत 17 जनवरी को जिला कारागृह जालोर, 18 जनवरी को उप कारागृह सांचौर, 19 जनवरी को उप कारागृह भीनमाल, 20 जनवरी को ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान जालोर तथा 10 फरवरी को गर्वमेंट ऑब्जर्वेशन होम जालोर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें