भीनमाल में हुआ जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप संस्था का सम्मान - BHINMAL NEWS
![]() |
Jalore-Blood-Donor-Group-organization-honored-in-Bhinmal |
भीनमाल में हुआ जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप संस्था का सम्मान - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 16 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS कवि माघ् ओर ब्रम्हगुप्त की धरा भीनमाल, जालोर में राजस्थान ओर राजस्थान के बाहर से पधारें समस्त 220 ओजस्वी रक्तवीरों एवं समाजसेवी संस्थाओं का हुआ सम्मान समारोह।
यूथ फ़ॉर नेशन संस्था की ओर से आयोजित एक शाम शहीदों के नाम भव्य रक्तदान और वीरो का सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम में जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप संस्था द्वारा लाइव रक्तदान सेवा कार्य मे निरंतर अपनी सेवा देने पर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित मंचासीन देवतुल्य मठाधीश श्री श्री 1008 श्री रामपुरीजी महाराज रामदेव मठ नून, स्वामी दिव्यरूपदासजी महाराज (श्री स्वामीनारायण विश्वमंगल गुरुकुल भीनमाल, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे BSF & SPG जवान श्री महेश कुमार जी फौजी हस्लापुर, तथा मंचासीन अतिथि डॉ. समरजीत सिंह जी विधायक भिनमाल, श्री पंकज जी शर्मा उपखंड अधिकारी भिनमाल, श्रीमती विमला सुरेश बोहरा अध्यक्ष नगर पालिका भिनमाल, श्रीमती किरण भारती प्रधान पंचायत समिति भिनमाल, श्री हिम्मत सिंह जी DYSP भिनमाल, श्री मुलेन्द्र जी चंपावत BDO भिनमाल, श्री प्रेम सिंह जी राव वाराह इंफ्रा लिमिटेड भिनमाल, श्री भरतजी देवड़ा अधिशाक्षी अभियंता भिनमाल, श्री अमरजी गेहलोत समाजसेवी भिनमाल द्वारा जालोर नगर से जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप संस्था परिवार संरक्षक नितेश भटनागर को रक्तविर सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप परिवार की ओर से यूथ फ़ॉर नेशन संथा परिवार को तहे दिल से आभार आपके द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पधारे समस्त अतिथियों, भामाशाह, रक्तमित्र एवं आयोजन कर्ता का तहे दिल से आभार जिन्होंने अपना तन मन धन लगा कर इस कार्यक्रम को जो रूप दिया है वो काबिले तारीफ है एक मंच के नीचे राजस्थान के समस्त धुरंधर रक्तवीरों के साथ मे मिलना हमारा सौभाग्य है जो इस कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम द्वारा हम को मिल पाया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें