जालोर महोत्सव 2024JALORE MAHOTSAVA 2024 की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित 17 जनवरी को - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-regarding-preparations-for-Jalore-Mahotsav-2024-on-January-17 |
JALORE MAHOTSAVA 2024 जालोर महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित 17 जनवरी को - JALORE NEWS
जालोर ( 16 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर महोत्सव 2024 की तैयारियों को अंतिम रूप देने एवम विभिन्न आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के निर्धारण हेतु 17 जनवरी बुधवार को दोपहर 3.00 बजे कलेक्टर एसी सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी ।
यहां भी देखिए वीडियो कैसे लगाएं कमेंट बॉक्स में https://youtu.be/vy-dtCpeN-8?feature=shared
महोत्सव प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि बैठक में जिला कलेक्टर निशांत जैन , उपखण्ड अधिकारी एवम जालोर महोत्सव के जिला मुख्य समन्वयक प्रमोद सीरवी, विकास समिति सचिव मोहन पाराशर , कोर कमेटी सदस्य नारायणलाल भट्ट, पन्नालाल सोलंकी , कानाराम परमार, जालोर महोत्सव जिला समन्वयक रतन सुथार , खंड समन्वयक रवि सोलंकी , खंड सह समन्वयक दिलीप भट्ट एवम समस्त उपखण्ड समन्वयक तथा महोत्सव से जुड़े सभी लोग उपस्थित रहेंगे । बैठक में महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा कर कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा एवम विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यक्रम समन्वयक नियुक्ति किए जायेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें