उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 17 को जालोर जिले के दौरे पर - AAKOLI NEWS
Deputy-Chief-Minister-Dr.-Prem-Chand-Bairwa-Education-Minister-Madan-Dilawar-and-Chief-Whip-Jogeshwar-Garg-on-visit-to-Jalore-district-on-17th. |
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 17 को जालोर जिले के दौरे पर - AAKOLI NEWS
जालोर ( 16 जनवरी 2024 ) AAKOLI NEWS राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 17 जनवरी, बुधवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार राज्य के उप मुख्यमंत्री (तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष), परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग) डॉ. प्रेम चन्द बैरवा 17 जनवरी, बुधवार को प्रातः 9.30 बजे हवाई अड्डा, सांगानेर (जयपुर) से चार्टन प्लेन द्वारा रवाना होकर प्रातः 11 बजे हवाई पट्टी, नून (जालोर) पहुँचेंगे, जहाँ से कार द्वारा रवाना होकर प्रातः 11.30 बजे श्रीमती शकुन्तला देवी रतनचन्दजी खिवेंसरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोली पहुँच कर नवनिर्मित विद्यालय के कलश मुहूर्त कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
आकोली के पूरणसिंह काबावत ने बताया कि द्वारा स्कूल मे विज्ञान संकाय खोलने ,स्कूल मे 10वी व 12वी कक्षा का बोर्ड सेन्टर खोलने नये प्रशिंपल लगाने आदी मांग करेगे एवंम जिले के विधालय सहायक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लाईब्रेरी कि डिग्री जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया जाऐगा तत्पश्चात् दोपहर 2 बजे हवाई पट्टी नून से चार्टन प्लेन द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
यहां भी देखिए वीडियो कैसे लगाएं कमेंट बॉक्स में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 17 को जालोर जिले के दौरे पर - AAKOLI NEWS https://youtu.be/y2HwwJ-nYFc?feature=shared 👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
इसी प्रकार राज्य के शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर 17 जनवरी, बुधवार को प्रातः 10 बजे जयपुर से चार्टन प्लान द्वारा रवाना होकर प्रातः 11 बजे नून हवाई पट्टी (जालोर) पहुँचेंगे तथा नवनिर्मित श्रीमती शकुन्तला देवी रतनचन्दज खींवेसरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आकोली के कलश मुहूर्त कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्श्चात् दोपहर 2 बजे नून हवाई पट्टी से चार्टन प्लेन द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 17 जनवरी को जालोर पहुँचकर प्रातः 10 बजे राउप्रावि हनुमानशाला जालोर में आयोजित ‘रन फॉर जालोर’ कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत प्रातः 11.30 बजे नवनिर्मित श्रीमती शकुन्तला देवी रतन चन्दजी खींवेसरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आकोली के कलश मुहूर्त कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा 18 जनवरी को प्रातः 7 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें