जिला कारागृह में 45 बंदियों की हुई स्वास्थ्य जांच , संक्रमित रोगों से बचाव एवं रोकथाम की दी जानकारी - JALORE NEWS
Information-given-on-protection-and-prevention-of-infected-diseases |
जिला कारागृह में 45 बंदियों की हुई स्वास्थ्य जांच , संक्रमित रोगों से बचाव एवं रोकथाम की दी जानकारी - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदेश में समस्त जेल, नारी निकेतन, किशोर गृह इत्यादि में आवासित बंदियां एवं लाभार्थी की एकीकृत यौन रोग, एचआईवी, टीबी व हेपेटाइटिस परामर्श, जांच एवं उपचार कैम्पेन के अंतर्गत 12 जनवरी से 28 फरवरी तक हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, एचआईवी एवं टीबी की जांच की जा रही है। इस आईएसएचटीएच अभियान के दौरान जिला कारागृह जालोर में आवासित बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा आईएसएचटीएच अभियान 28 फरवरी तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा समस्त जेल, नारी निकेतन, किशोर गृह इत्यादि में आवासित बंदियां एवं लाभार्थी के स्वास्थ्य की जांच कर संक्रमित रोगों से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इसी संदर्भ में चिकित्सा विभाग की टीम जिसमें चिकित्सक डा. सुरेन्द्र चौधरी, आईसीटीसी काउंसलर कमलेन्द्र सिंह मंडलावत,नर्सिंग ऑफिसर चंपालाल, लैब टैक्निशियन भरत कुमार द्वारा जिला कारागृह जालोर आवासित 45 बंदियों के स्वास्थ्य की जांच कर ब्लड सैम्पल लिए गए साथ ही उन्हे एचआईवी, हेपेटाइटिस, टीबी जैसी संक्रमित बीमारियों के लक्षण, बचाव, रोकथाम के बारे में परामर्श दिया गया।
अभियान के दौरान इन संस्थानों में आयोजित होंगे हैल्थ कैम्प
सीएमएचओ डा. भारती ने बताया कि आईएसएचटीएच अभियान के दौरान 18 जनवरी को उप कारागृह सांचौर, 19 जनवरी को उप कारागृह भीनमाल, 20 जनवरी को ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान जालोर तथा 10 फरवरी को गर्वमेंट ऑब्जर्वेशन होम जालोर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें