5 दिन में 3 करोड़ 60 लाख की अवैध शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार - BADMER NEWS
Police-seized-556-cartons-of-illicit-liquor-worth-Rs-70-lakh-and-arrested-two-smugglers. |
पुलिस ने 70 लाख की 556 कर्टन अवैध शराब जब्त 2 तस्कर गिरफ्तार - Police seized 556 cartons of illicit liquor worth Rs 70 lakh and arrested two smugglers.
बाड़मेर ( 29 जनवरी 2024 ) सौ दिवसीय कार्य योजना को लेकर जिले की पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है। पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। बीते पांच दिन में जिले में 3 करोड़ 60 लाख की शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें बाड़मेर पुलिस ने 3 ट्रक व 2 एसयूवी कार से शराब ले 2.5 करोड़ की शराब जब्त की। वहीं गुड़ामालानी पुलिस ने मेगा हाइवे पर लगातार कार्रवाई कर दो ट्रक से 1 करोड़ 10 लाख की शराब बरामद की है।
नाकाबंदी कर कंटेनर बरामद
पुलिस ने बताया कि स्पेशल टीम के कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह को शिव की तरफ से आ रहे एक कंटेनर में अवैध शराब की सूचना मिली। इस पर टीम ने पुलिस थाना ग्रामीण के आगे नाकाबंदी कर कंटेनर ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली। इस पर उसमें से पंजाब निर्मित 556 कर्टन अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक में सवार सुखदेवसिंह संधू पुत्र बगीचासिंह जटसिख निवासी मलावाला बस्ती मूध फिरोजपुर पंजाब तथा हरदेवसिंह पुत्र अर्जनसिंह जट सिख निवासी हरिके जिला तरनतारण पंजाब को दस्तयाब किया। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी जा रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह व शिवरतन की विशेष भूमिका रही। मामले लेकर पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
57 कर्टन शराब पकड़ी
गुड़ामालानी पुलिस ने लगातार तीसरे दिन कार्रवाई कर गुजरात सप्लाई के लिए ले जाई जा रही 6 लाख रुपए की 57 कर्टन अवैध शराब बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना गुडामालानी व रामजी का गोल चौकी टीम ने सोमवार को गांधव पुल पर नाकाबंदी कर एक कार को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें 57 कर्टन अवैध शराब भरी हुई मिली। इस पर पुलिस ने गोपीराम पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी कबूली पुलिस थाना धोरीमना व अशोककुमार पुत्र सोहनलाल विश्नोई निवासी परावा पुलिस थाना चितलवाना सांचौर को गिरफ्तार किया। इसको लेकर पुलिस थाना गुड़ामालनी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें