भीनमाल में तीन दिवसीय जालोर महोत्सव 10 से ,जालोर महोत्सव को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई - JALORE MAHOTSAVA BHINMAL NEWS
![]() |
Three-day-Jalore-Mahotsav-in-Bhinmal-from-10th |
भीनमाल में तीन दिवसीय JALORE MAHOTSAVA जालोर महोत्सव 10 से ,जालोर महोत्सव को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 31 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय विकास भवन में जालोर महोत्सव JALORE MAHOTSAVA को लेकर उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । बैठक में शहर के विभित्र संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही । उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी जालोर महोत्सव JALORE MAHOTSAVA 10 से 12 फरवरी तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
ये होंगे कार्यक्रम JALORE MAHOTSAVA
जालोर महोत्सव की पूर्व संध्या पर 9 फरवरी को शाम 7 बजे भव्य दीपदान व आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । 10 फरवरी को सुबह 7 बजे योग, 8.30 बजे शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन दोपहर में फुटबॉल, वालीबाॅल, कबड्डी, बैडमिंटन आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । अगले दिन 11 फरवरी को सुबह 8 बजे रन फॉर भीनमाल का आयोजन माघ चौक से शिवराज स्टेडियम तक होगा। शिवराज स्टेडियम में 100 मीटर वरिष्ठ नागरिकों की दौड़, 200 मीटर बालिकाओं की दौड़, 400 मीटर बालकों की दौड़ भी होगी। वही स्टेडियम परिसर में रस्साकशी नागरिकों व प्रशासन के बीच होगी। दोपहर में मेहन्दी, रंगोली व खेलकूद प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच का आयोजन होगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ मिस भीनमाल व मिस्टर भीनमाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इसी के साथ गैर का भी आयोजन होगा ।
अंतिम तीसरे दिन 12 फरवरी को विकास भवन में समापन समारोह से पहले नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं का जलेबी, चम्मच, गुब्बारा रेस का आयोजन किया जायेगा । इसी अवसर पर प्रभार-सहयोगीयों, भामाशाहों तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया जायेगा ।
बैठक के दौरान तहसीलदार रामसिंह राव, जोधपुर वितरण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता भरत देवडा, विकास अधिकारी मुलेन्द्रसिंह चम्पावत, पालिका अधिशाषी अधिकारी महिपालसिंह, महोत्सव समन्वयक भंवरसिंह राव, सह समन्वयक जबराराम भाटी, पालिका कनिष्ठ अभियंता प्रेमाराम चौधरी, सहायक अभियंता अभिमन्यु, माणकमल भंडारी, मीठालाल जागिंड, डाॅ अक्षय बोहरा, भरतसिंह भोजाणी, ओमप्रकाश खेतावत, पारस मोदी, पारसमल घांची, अशोककुमार दिवाकर, प्रधानाचार्य निम्बाराम चौधरी, कीर्ति वाजपेयी, घनश्याम व्यास, नेमलाल जीनगर, केवलाराम परमार, नारायणराम चौधरी, बलवंत सारण, प्रदीप नागर, श्रवण सोनगरा, मीठालाल माली, नारायण परमार, प्रशान्त त्रिवेदी, जेठाराम आचार्य, पृथ्वीराज फुलवारिया, महेश व्यास, जितेंद्रकुमार शर्मा, सुरेश विश्नोई, ओमप्रकाश विश्नोई सहित कई संगठनों के पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें