खिलाड़ी का माला पहनाकर सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया - JALORE NEWS
![]() |
The-player-was-garlanded-and-given-a-certificate. |
खिलाड़ी का माला पहनाकर सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया - JALORE NEWS
जयपुर ( 31 जनवरी 2024 ) आज दिनाक 31जनवरी 24को रानी लक्ष्मी बाई मार्शल आर्ट एकेडमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्मल प्रकाश सूरा, राष्ट्रीय सचिन हिन्दू वाहिनी संघठन, प्रदेश पदाधिकारी भाजपा, किसान मोर्चा, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय ओड महा सभा संस्थान राजस्थानद्वारा बच्चो को मेडल माला पहनाकर सम्मानित कर प्रमाणपत्र दिया।
जयपुर मे बंसल पब्लिक स्कूल जगतपुर मे दो दिवसीय 27 व 28 खेल कराटे स्कूल गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे अलवर जिले के 21 खिलाडियों ने भाग लिया टीम कोच दीपक सैनी ने बताया की अलवर जिले के विभिन्न स्कूलों के 17 खिलाडियों ने इस टूर्नामेंट मे भाग लिया,
खिलाडियों ने खेल कराटे स्कूल गेम्स मे कुल 17 पदक जीते जिसमे 7 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक और 6 कास्यं पदक जीते। स्वर्ण पदक चिराग राजपूत,देवांश चौधरी,अवि यादव,सोनाक्षी राजपूत,आरोही जैन,भव्या जोत कौर, मनीषा सोलंकी रजत पदक रूप सिंह, रीयांश वर्मा, तेजश्री शर्मा, मिनाक्षी कंवर और कास्यं पदक आरव सिंह, विजेंद्र,ध्रुव मेंठी, शौर्य, सृष्टि सिंह भव्या माथुर जीतकर राजस्थान में दितीय टीम ट्रॉफी अपने नाम कर अलवर का नाम रोशन किया।
साथ ही टीम कोच दीपक सैनी को बेस्ट कोच ट्रॉफी व 5100 रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महिला टीम कोच लोचन वर्मा ने टीम की कमान संभाली। खिलाडियों के अलवर आगमन पर रानी लक्ष्मीबाई मार्शल आर्ट्स एकेडमी की संस्थापक पायल सैनी, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियो ने माल पहना कर व मिठाई खिलाकर सवागत किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें