11 फरवरी को मनाएंगे श्रीयादे माता का जन्मोत्सव को लेकर बैठक संपन्न हुई - JALORE NEWS
![]() |
Will-celebrate-Shriyade-Mata-s-birth-anniversary-on-11th-February |
11 फरवरी को मनाएंगे श्रीयादे माता का जन्मोत्सव को लेकर बैठक संपन्न हुई - JALORE NEWS
जालौर ( 8 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS प्रजापत मारू समाज के राधा कृष्णा नवयुवक मंडल की बैठक रविवार को प्रजापत छात्रावास में रखी गई। बैठक में श्रीयादें माता जयंती महोत्सव 11 फरवरी को राधा कृष्णा नवयुवक मंडल के तत्वावधान में मनाने का निर्णय लिया गया ।
श्रीयादे माता के धाम पर जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी । 11 फरवरी को श्रीयादें माता की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ कुम्हारों की फलानी से शुरू होकर सदर बाजार, तिलक द्वार, पंचायत समिति होते हुए श्रीयादे माता मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी जहां पर महाआरती की जाएगी ततपश्चात भोजन प्रसादी का कार्यक्रम होगा । समारोह को भव्य बनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
बैठक में मूलाराम देवड़ा, धूपेश देवड़ा, विपुल देवड़ा ,यशवंत बड़वाल ,दिनेश कुमार ओसवाल, खेताराम देवड़ा, महेंद्र राठौड ,फुलाराम टांक,गोपाराम पोनेचा, मुकेश बड़वाल ,जितेंद्र देवड़ा,अशोक पोणेचा, प्रवीण मेवाड़ा, जसवंत टॉक, सुजल देवड़ा, कैलाश बड़वाल ,भावेश देवड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें