35वीं बार किया रक्तदान - JALORE NEWS
Donated-blood-for-the-35th-time |
35वीं बार किया रक्तदान - JALORE NEWS
जालौर ( 8 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर ब्लड डोनर ग्रुप के संरक्षक नितेश भटनागर में आज 35वीं बार एक कैंसर पीड़ित महिला को किया रक्तदान।
भटनागर ने बताया कि जालोर के प्राइवेट श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती गोबरा तखतगढ़ निवासी संकु देवी पत्नी मुकेश कुमार जो कि कुछ वर्षों से कैंसर से पीड़ित है जिसके लिए पाली, उदयपुर, जोधपुर से इलाज ले रहे थे और अब जालोर में इलाज ले रहे है हर बार ईनके रक्त की कमी होने पर इनको रक्त चढ़ाना पड़ता है जिसमे आज इनके 4.2 ग्राम हीमोग्लोबिन ही था और इन्हें (एबी पॉजिटिव) ताजा रक्त की आवश्यकता थी इस पर परिजनों द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली तथा उन्हें ब्लड बैंक से मिली जानकारी के अनुसार जालौर ब्लड डोनर ग्रुप के संरक्षक नितेश भटनागर से संपर्क किया जिस पर नितेश भटनागर ने स्वयं आकर अपने जीवन में 35 वी बार रक्तदान कर महिला पेशेंट के लिए सहयोग किया।
ज्ञात रहे नितेश भटनागर जालौर ब्लड डोनर ग्रुप संस्था के माध्यम से खुद भी रक्तदान करते रहते हैं ग्रुप के माध्यम से 3500 से अत्यधिक रक्तमित्र जुड़े हुए है जिसमे ये संपूर्ण भारत में लाइव रक्तदान की व्यवस्था करवाते हैं और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करते हैं। कई ब्लड़ कैम्प में इन्होंने अपनी अहम भूमिका भी निभाई हुई है।
पहली बार 19 वर्ष की आयु में अपने मित्र की बहन को डिलीवरी के समय रक्तदान किया था साथ ही उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है फायदेमंद रहता है इससे कई तरह की बीमारियां नहीं होती है उसके साथ-साथ किसी भी मरीज को जीवनदान देने का काम करता है। में नितेश भटनागर आप सभी देशवासियों से निवेदन करना चाहता हूं कि अपने जीवन में रक्तदान अवस्य करें और रक्तसेवा का लाभ अवश्य उठाएं ताकि किसी को रक्त के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और उसे अपने द्वारा जिंदगी दी जाए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें