जालोर में निजी बस की टक्कर से कामकाजी महिला की मौत - JALORE NEWS
![]() |
Working-woman-dies-due-to-collision-with-private-bus-in-Jalore |
जालोर में निजी बस की टक्कर से कामकाजी महिला की मौत - JALORE NEWS
जालौर ( 7 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जिला मुख्यालय पर रविवार सुबह एक निजी बस की टक्कर से कामकाजी महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जालोर के सूरजपोल क्षेत्र निवासी सुंदर देवी पत्नी शंकरलाल सरगरा कामकाजी महिला के रूप में कार्य करती थी। सुबह कार्य के लिए जा रही थी, इस दौरान हॉस्पिटल चौराहे के पास एक निजी बस ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही महिला का दम टूट गया। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की और बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।
परिवार की दयनीय स्थिति
रिश्तेदारों ने बताया कि सुंदर देवी के परिवार की आर्थिक हालात कमजोर होने के कारण वह घरों में हेल्पर का काम करती थी। रोज सुबह काम पर जाती थी। पति के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रविवार सुबह भी वह कामकाज पर जा रही थी। इस दौरान निजी बस चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसे चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
जालोर कोतवाली के कार्यवाहक सीआई जितेन्द्रसिंह ने बताया की जिला मुख्यालय के अस्पताल चौराहे पर सूरज पोल की ओर से आ रही सूरज पोल निवासी सुन्दर देवी पति शंकरलाल उम्र 45 साल जाति हिरागर को सड़क पार करते समय सुमेरपुर की ओर से आ रही बस ने कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व मॉर्चरी में रखवाया। इसके बाद कार्यवाही करते हुए बस को सीज किया। बस ड्राइवर गुडा बालोतान निवासी देवीसिंह पुत्र अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया
घरों में काम करने जा रही थी सुन्दर देवी
परिजनों के अनुसार महिला घरों में काम करने जाती थी। इसी तरह रविवार को भी अपने घर का काम निपटाकर अन्य घरों में काम करने के लिए जा रही थी। इस दौरान अस्पताल चौराहे पर सड़क पार करते समय बस ने कुचल दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।
मुकदमा दर्ज कराया
जालौर कोटवाली पुलिस थाना में दर्ज कराया मामला , रिपोर्ट में बताया गया है कि रामाराम . मोडाजी उम्र 44 वर्ष निवासी कोरडा तह आहेर जिला जालोर है। कि आज सुबह करीब 9 बजे मेरी बहिन सुन्दर देवी पत्नी शंकरलाल सरगरा निवासी सुरजपोल सरगरा का कास जालौर में मजदूरी के लिए
सरकारी अस्पताल सर्किल जालौर के पास सरकारी पहुंची तो पीछे एक बस नंबर RJ 19 PB 6561 बस ड्राइवर ने तेज गति व लापरवाह व लहराता हुआ आया जिससे मेरी बहिन सुन्दर देवी को टक्कर मारी व बस द्वारा घसीटने से लगभग 9 , 10 तक सुन्दर देवी को ले जाया गया है।
जिसमें सुन्दर देवी की भी मृत्यु हो गई । बस ड्राईवर को अपने नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम देवीसिंह sl0१० अर्जुनसिंह राजपूत निवासी गुडाबावतरा त, आहोर जिला जालोर बताया कि उक्त जानकारी मुकदमा गणपत सिंह पुत्र मादारामणी सरगरा निवासी जालोर में ही अत : निवेदन है। एक रिपोर्ट दर्ज करवा कर मुकदमा बहन जब्त कराया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें