137 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद , 02 अभियुक्तों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज - JALORE NEWS
Action-against-illegal-drug-smugglers-by-Police-Station-Kotwali-Jalore |
पुलिस थाना कोतवाली जालोर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही - Action against illegal drug smugglers by Police Station Kotwali Jalore
जालोर ( 21 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड एवं गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जालोर शहर में जालोर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई , SP श्यामसिंह के निर्देश में कार्रवाई, एसपी श्याम सिंह ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई करते हुए। अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 137 ग्राम गांजा किया बरामद, 2 अभियुक्तों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच की शुरू, अभियुक्तों से पुलिस कर रहीं हैं पूछताछ, कोतवाली थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित और एसआई जितेंद्र सिंह की टीम ने की कार्रवाई ।
जालोर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि श्री श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड एवं गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री राजेन्द्रसिंह थानाधिकारी कोतवाली जालोर मय जाब्ता व श्री जितेन्द्रसिंह उपनिरीक्षक मय जाब्ता द्वारा कस्बा जालोर में नशीले पदार्थों को विक्रय करने वाले व सेवन करने वालों के विरूद्ध थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह मय टीम द्वारा राजेन्द्र नगर जालोर से परबतसिंह पुत्र मंगलसिंह जाति रावणा राजपुत निवासी राजेन्द्र नगर जालोर के रहवासी घर से अवैध मादक पदार्थ गांजा 80 ग्राम बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया। तथा श्री जितेन्द्रसिंह उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा कस्बा जालोर में विक्रमादित्य पुत्र देवीसिंह जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी राजपुतो का वास वेडिया पुलिस थाना नौसरा जिला जालोर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 57 ग्राम बरामद कर प्रकरण दर्ज करवाया गया।
उक्त दोनों अभियुक्तों से कुल 137 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। दर्ज प्रकरणों में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम -
1. श्री राजेन्द्रसिंह थानाधिकारी, 2. श्री रणजीतसिंह हैडकानि 528,
3.श्री हनुमानराम कानि 685,
4. श्री राकेश कुमार कानि 289, 5. श्री जितेन्द्रसिंह उ.नि,
6. श्री मेहराम कानि 988,
7. श्री अमन कानि 801,
8. श्री भवरलाल कानि 84 पुलिस थाना कोतवाली जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें