लूट की वारदात में 04 माह से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Accused-absconding-for-4-months-in-robbery-case-arrested |
लूट की वारदात में 04 माह से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
भीनमाल ( 21 फरवरी 2024 ) जालोर जिले में चोरी, लूट की वारदातों में फरार चल रहे अभियुक्तों की धरपकड़ व गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस थाना भीनमाल द्वारा कल दिनांक 20.02. 2024 को थाना भीनमाल पर लूट के संबंध में दर्ज प्रकरण लूट की वारदात में 04 माह से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार , फिल्हाल अभी वर्तमान में आरोपी से पुछताछ की जा रही है।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि श्री श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में चोरी, लूट की वारदातों में फरार चल रहे अभियुक्तों की धरपकड़ व गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री हिम्मत चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन में श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम श्री प्रतापसिंह उपनिरीक्षक मय जाब्ता द्वारा कल दिनांक 20.02. 2024 को थाना भीनमाल पर लूट के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 417/2023 धारा 341, 323, 365, 382/34 भादस में शरीक अभियुक्त चैनाराम की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम द्वारा जगह बजगह तलाश की जाकर संदिग्ध मुलजिम चेनाराम को दस्तयाब कर पुछताछ की गई
तो मुलजिम द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर बापर्दा मुलजिम चैनाराम पुत्र श्री पुनमाराम जाति चौधरी उम्र 24 साल निवासी पावली पुलिस थाना जसवंतपुरा जिला जालोर को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम से पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदात-
मुलजिमानों द्वारा पूर्व योजना तय कर प्रार्थी की कडी निगरानी रखी जाकर प्रार्थी के घर जाते हूए के आडे फिरकर प्रार्थी का अपहरण कर मारपीट कर नकद 500000 रूपये चोरी करना वगैराह ।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री प्रतापसिंह उपनिरीक्षक,
2. श्री रामलाल कानि 243, कानि 1031,
3. श्री मदनलाल कानि 111 पुलिस थाना
4. श्री दिनेश कुमार कानि 298,
5. श्री रमेशचन्द्र भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें