विद्यालय में कक्षा 12वीं विदाई वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान - BHINMAL NEWS
![]() |
Class-12th-Farewell-Annual-Day-Bhamashah-Honor-in-School |
विद्यालय में कक्षा 12वीं विदाई वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 17 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS भीनमाल के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतीवास में कक्षा 12वीं विदाई एवं वार्षिक उत्सव मनाया गया
भरत कुमार गुलशन बताया कि जिसमें आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसबीओ श्रीमान भीखाराम बिश्नोई कार्यक्रम की अध्यक्षता पी ई ई ओ श्री जाला राम बिश्नोई की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि विजय राणा सरपंच प्रतिनिधि उप सरपंच अर्जुन राम चौधरी एसएमसी अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी, भरत गुलशन युवा मडीया प्रचारक जालौर विवेकानंद कॉलेज पमाना के निदेशक चौधरी प्रिंसिपल हेमाराम जी पुरोहित एवं भामाशाह श्री कांतिलाल जी पुरोहित राजूराम भील,मांगीलाल दर्जी रमेश कुमार कनिष्ठ लिपिक एवम समस्त भामाशाह एसबीओ श्री भीखाराम जी कहा कि व्यक्ति कठिन लगन और मेहनत से आगे बढ़ता है श्री जालाराम जी ने भामशाह के बल पर विद्यालय विकास करने और छात्रों को संस्कार युक्त शिक्षा के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता ओम प्रकाश जी मांगीलाल जी वरिष्ठ अध्यापक रमेशकुमार जी सहदेव जी ओम प्रकाश जी हंजा रामजी शारीरिक शिक्षक वीरमाराम जी अध्यापक राजारामजी पूनम चंद रतनाराम जी बाबूलाल जी ईश्वर जी किशन लाल जी मनोहर जी किशन मेघवाल जोराराम ई मित्र वागाराम ठाठीया सैकड़ो ग्रामीणों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं कक्षा 12वीं की विदाई समारोह के सभी छात्र-छात्रगण एवं विद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्राएं एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें