भाजपा 400 पार, जालोर- सिरोही हर बार - के.के. बिश्नोई भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक हुई आयोजित - JALORE NEWS
Detaileddiscussion-regarding-upcoming-Lok-Sabha-elections |
राज्यमंत्री एवं लोकसभा प्रभारी के.के. बिश्नोई ने ली बैठक - Minister of State and Lok Sabha in-charge K.K. Bishnoi took the meeting
भीनमाल ( 26 फरवरी 2024 ) आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी फिर से एक्शन मोड़ में आ चुकी हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राजस्थान भाजपा ने प्रत्येक लोकसभा की चुनावी रणनीति हेतु शीर्ष नेताओं की जिम्मेदारी देकर, लोकसभा की स्थिति अवलोकन का कार्य शुरू कर दिया हैं।
जालोर-सिरोही लोकसभा की चुनावी योजना के संबंध में भाजपा की जिला स्तरीय जिला कार्यसमिति बैठक सोमवार को भीनमाल स्थित माली समाज भवन में हुई, जिसमें राजस्थान के राज्य मंत्री एवं जालोर -सिरोही लोकसभा के प्रभारी के.के. बिश्नोई, लोकसभा संयोजक नारायणसिंह देवल एवं सह-संयोजक महेन्द्र बोहरा सहित जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कार्यसमिति बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु संगठनात्मक कार्याें के दृढ़ीकरण, मेरा बुथ सबसे मजबूत, हर घर सम्पर्क जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर, चुनावी रणनीति बनाने का कार्य किया जाएगा।
लोकसभा प्रभारी एवं राज्यमंत्री के.के बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की माननीय प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण आज देश के प्रत्येक वर्ग, क्षेत्र में विकास हो रहा हैं। नए भारत के नए विकास को और मजबूती देने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भी माननीय मोदी जी को और मजबूत करने की आवश्यक्ता हैं।
राजस्थान विधानसभा सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने अपने संबोधन मंे बताया की जिस प्रकार श्रीराम सेतु निर्माण के समय में गिलहरी ने पुल निर्माण में सहयोग दिया, उसी प्रकार के राष्ट्रनिर्माण के इस रामसेतु रूपी लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण श्रद्धा एवं सामर्थ्य से चुनाव की तैयारियों में लगना आवश्यक हैं।
लोकसभा संयोजक एवं पूर्व विधायक रानीवाड़ा नारायणसिंह देवल ने बताया की जालोर जिले की संगठनात्मक रचना लोकसभा चुनाव हेतु ही नहीं अपितु संगठन को चिरंजीवी बनाने के लिए आवश्यक हैं। जिला स्तरीय से लेकर, मंडल, शक्तिकेंद्र एवं बुथ स्तर तक के प्रत्येक कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा को मजबूती प्रदान करने का कार्य करना हैं।
जालोर जिला प्रभारी एवं लोकसभा सह-संयोजक महेन्द्र बोहरा ने बताया की पिछले विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रमों, बैठकों एवं अभियानों के माध्यम से कार्यकर्ता को सक्रिय करना, मतदाताओं से सम्पर्क साधने का कार्य किया गया था, जिसे पुनः सुचारू करना आवश्यक हैं।
जालोर जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रभावशाली व्यक्तित्व, राष्टभक्ति एवं जनसेवा ने आमजन को भाजपा की ओर आकर्षित करने का कार्य किया हैं। वर्तमान में नवमतदाताओं में माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति श्रद्धा का भाव भाजपा को अधिक मजबूती प्रदान करता हैं।
इस दौरान भाजपा लोकसभा प्रभारी एवं राज्यमंत्री के.के बिश्नोई, विधानसभा सचेतक जोगेश्वर गर्ग, लोकसभा संयोजक एवं पूर्व विधायक रानीवाड़ा नारायणसिंह देवल, जालोर जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, भीनमान पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, आहोर पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खेमराज देसाई, भाजपा वरिष्ठ नेता मंगलसिंह सिराणा, रामसिंह चारणीम, दीपसिंह धनानी, पूर्व प्रधान चितलवाना हनुमान प्रसाद भादू, शेखर व्यास, पुखराज चौधरी बगौटी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री हिंगलाजदान चारण, एसटी मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉ. रमेश राणा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष हीरालाल परिहार, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मकनाराम चौधरी, जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़, हरिश राणावत, पुखराज राजपुरोहित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष भेरूदान चारण, पांचाराम प्रजापत, ठाकराराम मेघवाल, रमेश सोनी, महेन्द्रसिंह झाब, ऊकसिंह परमार, मनजीराम चौधरी, भीनमाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सरोज बाफना, जिला मंत्री सुशीला सेन, लाखाराम देवासी, इन्द्रसिंह राणावत, जोगाराम पुरोहित, जितेन्द्र सरगरा, भीनमाल नगर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, पूर्व जिला महामंत्री मुकेश खंडेलवाल, भारताराम चौधरी, रमेश मेघवाल, नाथूसिंह तिखी, प्रकाश जांगू, पुखराज चौधरी, चुन्नीलाल पुरोहित, चौथाराम कोली, हरदान बिश्नोई भालनी सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिला पदाधिकारी, मंड़ल अध्यक्ष एंव प्रकोष्ठ एवं विभाग के जिला संयोजक और सह-संयोजक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें