जालोर महोत्सव भीनमाल त्रिदिवसीय महोत्सव के समापन पर सभी का किया सम्मान - jalore mahotsav 2024
Expressed-gratitude-to-colleagues-organized-the-event-with-successful-team |
सहयोगियों का जताया आभार, सफल टीम से हुआ आयोजन - Expressed gratitude to colleagues, organized the event with successful team
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 फरवरी 2024 ) jalore mahotsav 2024 जालोर महोत्सव के तहत उपखंड स्तर पर सोमवार को समापन समारोह के तहत सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा, उप खंड अधिकारी पंकज शर्मा, तहसीलदार पीरसिंह चम्पावत, विकास अधिकारी मुलेन्द्रसिंह चम्पावत, अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे । कार्यकर्ता सम्मान समारोह में 565 लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें अधिकारी, भामाशाह, कार्यक्रम प्रभारी, सह प्रभारी, पत्रकार, विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता, उप विजेता सहित सहयोगियों का सम्मान किया गया ।
सम्मान प्राप्त करने वालों में नगरपालिका मंडल, क्षेमंकारी माता मंदिर ट्रस्ट, वाराहश्याम मंदिर टस्ट्र, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, खाद्य व्यापार संघ, सीए आर डी चौधरी, वाराह इम्प्रा, नीम गोरिया खेतलाजी ट्रस्ट, सुपर मार्केट, अमर गहलोत, सी एल गहलोत, पारस मोदी, सांवलाराम देवासी, डाॅ भूपेन्द्र चौधरी, डाॅ प्रेमराज परमार, लक्ष्मण भजवड, मुकेश माहेश्वरी, सी एस आर पब्लिक स्कूल, केरियर एकेडमी, किशोर सांखला, हितेश होण्डा, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा, महेंद्र सोलंकी, संजीव माथुर, जगदीश प्रजापत, सरदाराराम, सुरेश अग्रवाल सहित कई भामाशाहों को सम्मानित किया गया । इसी प्रकार कार्यक्रम के प्रभार सहयोगियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता एवं उप विजेता, पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।
इसी प्रकार पालिकाध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा, पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, उप खंड अधिकारी पंकज शर्मा, तहसीलदार पीरसिंह चम्पावत, मानाराम चौधरी, विकास अधिकारी मुलेन्द्रसिंह चम्पावत, पालिका अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा किशनसिंह गहलोत, समन्वयक भंवरसिंह राव, सह समन्वयक जबराराम भाटी, मीडिया प्रभारी एवं नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, मंच संचालक मीठालाल जांगिड, हनुमान दवे, पारस घांची, अशोक दिवाकर, नेमलाल जीनगर, गोपाल जीनगर, जोरावरसिंह राव, श्रवण सोनगरा, प्रतिभा भोजक, मंजूलता गोस्वामी, छोटीकुमारी, प्रेमलता विश्नोई, उषा बालोत, जीवन बंजारा, प्रदीप नागर, जितेन्द्र शर्मा, सतीश सैन, मदनलाल शर्मा, हरीश बोहरा, नरपतसिंह राव, हकसिंह राव, हकमसिंह सहित कई कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम समन्वयक भंवरसिंह राव एवं सह समन्वयक जबराराम भाटी ने बताया कि रविवार को शाम कचहरी रोड प्रांगण में भव्य सांस्कृतिक प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई । इस अवसर पर मिस्टर-मिसेज भीनमाल प्रतियोगिता में मिस्टर भीनमाल में प्रथम स्थान छोटूसिंह राजपुत रहे । इसी प्रकार मिसेज भीनमाल में प्रथम स्थान पर निशा चौहान रही । इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मीठालाल जांगिड एवं हनुमानप्रसाद दवे ने किया ।
उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा ने तीन दिवसीय इस महोत्सव में भाग लेने वाले वरिष्ठ जनों का आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि सभी के लिए अपना कीमती समय निकालकर समाज सेवा के ऐसे कार्य में भाग लेना बहुत ही सहारनीय कार्य है । जालोर महोत्सव के तहत स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के पूरे देश में प्रचार प्रसार के लिए मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में उप खंड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी ने विशेष रूचि लेकर कार्य किया । जिससे कार्यक्रम में चार चाँद लग गए । यह पहला मौका था जबकि तीनों दिन प्रशासनिक अधिकारियों ने नागरिकों के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर जन चेतना का कार्य किया ।
इस अवसर पर रमेश सोनी, गुमानसिंह गुन्दाऊ, गुमानसिंह राव, मदनसिंह राव, जगदीश डारा, इन्साफ खां, अनिल शर्मा, रमेश मंडा, प्रकाश सारण, विक्रमसिंह, दलाराम, सी पी सोनी, राजपाल, दिनेश मांजू, सुरेश नामा, किशोर माली, श्रवणसिंह राव, प्रकाशकंवर, मनोहरलाल, रामलाल, सांवलाराम, रमेश खिलेरी सहित कई लोगों ने भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें