शांति भंग के आरोप में 06 युवक गिरफ्तार, प्रयुक्त तीनों वाहन जब्त - BHINMAL NEWS
Firing-incident-exposed-in-18-hours-firing-incident-turned-out-to-be-false |
फायरिंग की घटना का 18 घण्टों में किया पर्दाफाश, फायरिंग की घटना निकली झूठी - Firing incident exposed in 18 hours, firing incident turned out to be false
भीनमाल ( 4 फरवरी 2024 ) भीनमाल पुलिस ने 18 घंटे में फायरिंग की घटना का किया पर्दाफाश फायरिंग की घटना निकली झूठी पुलिस ने 6 लोगों को शांतिभंग में किया गिरफ्तार तीन वाहन किए जब्त, कल देर शाम को फायरिंग की घटना का मामला कराया था दर्ज, पुलिस ने घटना के बाद खुलासा कर 6 लोगों को शांतिभंग में किया गिरफ्तार, थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि प्रार्थी श्री प्रेमसिंह पुत्र श्री बलवंतसिंह राजपुत निवासी टापरा जिला बालोतरा ने दिनांक 03.02.2024 की सांय को पुलिस थाना भीनमाल पर सूचना दी, कि मैं व मेरा मित्र सुरेन्द्रसिंह दोनों मिलकर भीनमाल में आयोजित विवाह में शरीक होने हेतु हमारे गांव मिठोडा से सुरेन्द्रसिंह की बोलेरो कैम्पर गाडी में आ रहे थे, हम कुशलापुरा टोल नाका से पहले पहुंचे तो एक स्वीफ्ट कार व एक ब्रेजा सिल्वर रंग की कार जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने हमारे गाड़ी को सामने से रोकने का प्रयास किया तथा हमारे ऊपर फायर किये तो हमारे द्वारा वाहन को उनसे बचाते हुए आगे निकल गये, उनके द्वारा कुछ समय तक हमारा पीछा किया गया, वगैराह रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 56/24 धारा 307 भादस में दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
श्रीमती मोनिका सेन पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ट्रेस आउट कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर के सुपरविजन व श्री हिम्मत चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी भीनमाल के निर्देशन में श्री रामेश्वर भाटी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होते ही तुरन्त प्रभाव से मौके पर पहुंच घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया, पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैकिंग की गई व गुप्त रूप से जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त घटना झूठी पायी गई, परिवादी श्री प्रेमसिंह व उनका मित्र सुरेन्द्रसिंह दोनों अपने वाहन बोलेरो कैम्पर को कुशलापुरा टोल नाके से थोडा आगे रोककर खड़े थे, इतने में इनके पास में से वाहन ब्रेजा कार व स्वीफ्ट कार दोनों तेजगति से निकले व दोनों को खडा देखकर दोनों वाहन पुनः मोड़कर परिवादी व उनके मित्र की तरफ लेकर आ रहे थे, इतने में परिवादी व सुरेन्द्रसिंह दोनों बोलेरो कैम्पर गाडी में बैठकर निकले। जिनके पीछे-पीछे उक्त दोनो वाहन भी आने से प्रेमसिंह द्वारा वारदात को गंभीर रूप देने हेतु उक्त घटना को फायरिंग की घटना का रूप देकर उक्त झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया,
जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त झूठी वारदात में शरीक गैरसायलान -
1. प्रेमसिंह पुत्र श्री बलवंतसिंह जाति राजपुत उम्र 28 साल निवासी टापरा पुलिस थाना जसोल जिला बालोतरा,
2. सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री गणपतसिंह जाति राजपुत उम्र 28 साल निवासी गुडानाल पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा,
3. कल्याणसिंह पुत्र श्री दिलीपसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी पांचला पुलिस थाना सांचौर जिला सांचौर,
4. गणेश भाई पुत्र श्री काना भाई जाति पटेल उम्र 30 साल निवासी नादला पुलिस थाना आगथला जिला बनासकांठा, गुजरात,
5. महिपालसिंह पुत्र श्री छैलसिंह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी राउता पुलिस थाना बागोडा, जिला सांचौर,
6. परबत सिंह पुत्र श्री मोतीसिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी वणधर पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को धारा 107, 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का खुलासा किया गया।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री रामेश्वर भाटी निपु० थानाधिकारी, 2. श्री किशनलाल सउनि,
3. श्री भंवरलाल हैडकानि 105, 4. श्री दिनेश कुमार कानि 997,
5. श्री रमेशचन्द्र कानि 111,
6. श्री राजेश कुमार कानि 1106,
7. श्री तपेन्द्र कानि 339,
8. श्री गोपीलाल कानि 549,
9. श्री राकेश कुमार कानि ड्रा 294,
10. श्री शिवकरण कानि ड्रा 57 पुलिस थाना भीनमाल
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें