नशा मुक्ति केंद्र कालन्द्री में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच परीक्षण आयोजित हुआ - SIROHI NEWS
Health-and-eye-check-up-test-was-conducted-at-Center-Kalandri. |
नशा मुक्ति केंद्र कालन्द्री में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच परीक्षण आयोजित हुआ - SIROHI NEWS
सिरोही ( 18 फरवरी 2024 ) SIROHI NEWS राष्ट्रीय सेवा योजना (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) भारत सरकार की तहत नशा मुक्ति केंद्र कालन्द्री में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच परीक्षण हुआ।
इस अवसर पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारण ने बताया नशा मुक्ति केंद्र में भोजन,आवास,उपचार,दवाई नि:शुल्क है वही नेत्र विशेषज्ञ केजल दवे ने शिविरार्थीयो की नेत्र जांच करके आखों के बारे में उनकी सुरक्षा नियमित देखभाल की उपयोगी जानकारी दी गई। वही नेहरू युवा मंडल अध्य्क्ष ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाया वही स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभाराम घांची ने नशा मुक्ति की अपील की गईं।
इस मौके शिविर प्रभारी शरण कुमार ने बताया की साप्ताहिक शिविर में स्वास्थ्य,पर्यावरण, समाजसेवा,जीवदया,स्वच्छता, आत्मनिर्भर जैसे विषेश व्यक्तियों से वार्ता करके अनुभव सांझा की गई l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें