गोबर के कागज से बनाई कुमकुम पत्रिका, गौसरंक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अनूठी पहल - JALORE NEWS
Kumkum magazine made from cow dung paper |
गोबर के कागज से बनाई कुमकुम पत्रिका, गौसरंक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अनूठी पहल - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित व्यापारी श्रवणसिंह राव बोरली के सुपुत्र विकाससिंह के 18 फरवरी को होने वाले विवाह एवं 25 फरवरी को आर्शीवाद समारोह निमित्त गौसंरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु गौमय कागज से पत्रिका बनाने की अनूठी पहल की है ।
गौसंरक्षण को मिलेगा बढावा
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों द्वारा गौवंश का संरक्षण केवल गौशालाओं के माध्यम से करते हैं । लेकिन गौशालाओं में अत्यधिक गौवंश होने के कारण गौपालकों पर आर्थिक दबाव के साथ-साथ उनके संरक्षण में कई प्रकार की समस्याएं आती हैं।
गोबर से बने कागज के उत्पादन में गौवंश के संरक्षण में होने वाली आर्थिक समस्याओं का समाधान संभव हैं । जिसके कारण गौशालाओं एवं गौपालकों को आर्थिक सहयोग होना संभव हैं।
पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका
पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दें हेतु कई संस्थाएं कार्यरत हैं । इसी क्रम में गोबर से बना यह गौमय कागज पूर्णतः पर्यावरण हेतु शृद्ध हैं एवं इसका पुनः उपयोग भी जा सकता हैं।
समाज से मिल रहा सकारात्मक सहयोग
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के सुपुत्र विकाससिंह के 18 फरवरी को होने जा रहे विवाह की पत्रिका जयपुर स्थित गौकृति के प्रधान संपादक भीमराज ने बताया कि गोमय पेपर की कीमत सामान्य कागज के बराबर हैं। उन्होनें बताया कि सामान्य कागज के 30 पेडों को काटने पर एक टन कागज तैयार किया जाता हैं । लेकिन गाय के गोबर और अन्य सामग्री के उपयोग से बने कागज की पत्रिका आर्थिक एवं पर्यावरण हेतु लाभदायक हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें